24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

536 छात्र परीक्षा में हुए शामिल

मधवापुर/साहरघाट : प्रखंड मुख्यालय से महज पांच किमी की दूरी पर मधवापुर -दरभंगा मुख्य पथ किनारे जानकीनगर में वर्ष 2012 से संचालित प्रयास शैक्षणिक सामाजिक संस्थान के द्वारा हर वर्ष अष्टम के छात्रों की आयोजित लिखित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में रविवार को 536 छात्रों ने मध्य विद्यालय साहरघाट में कदाचार मुक्त परीक्षा दिया. गांव […]

मधवापुर/साहरघाट : प्रखंड मुख्यालय से महज पांच किमी की दूरी पर मधवापुर -दरभंगा मुख्य पथ किनारे जानकीनगर में वर्ष 2012 से संचालित प्रयास शैक्षणिक सामाजिक संस्थान के द्वारा हर वर्ष अष्टम के छात्रों की आयोजित लिखित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में रविवार को 536 छात्रों ने मध्य विद्यालय साहरघाट में कदाचार मुक्त परीक्षा दिया.

गांव के आयकर आयुक्त द्वारा संचालित यह संस्थान प्रखंडाधीन आठवीं कक्षा के प्रतिभावान ग्रामीण छात्रों की लिखित परीक्षा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवमी व दसवीं के पंद्रह पंद्रह छात्रों को चयनित कर तीस बच्चों को नि: शुल्क पाठ्य एवं लेख्य सामग्री मुहैया कराकर हर दिन चार घंटे योग्य शिक्षकों के द्वारा मुफ्त शिक्षा दिलाने का काम करती है और सफलता के बाद तीस छात्रों को आइआइटी, एनआइटी की तैयारी ग्यारहवी कक्षा से ही मुफ्त में कराती है.

इस परीक्षा में नौवीं के 553, दसवीं के 170 और संस्थान के पूर्ववर्ती 13 छात्रों ने शिरकत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें