मधवापुर/साहरघाट : प्रखंड मुख्यालय से महज पांच किमी की दूरी पर मधवापुर -दरभंगा मुख्य पथ किनारे जानकीनगर में वर्ष 2012 से संचालित प्रयास शैक्षणिक सामाजिक संस्थान के द्वारा हर वर्ष अष्टम के छात्रों की आयोजित लिखित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में रविवार को 536 छात्रों ने मध्य विद्यालय साहरघाट में कदाचार मुक्त परीक्षा दिया.
गांव के आयकर आयुक्त द्वारा संचालित यह संस्थान प्रखंडाधीन आठवीं कक्षा के प्रतिभावान ग्रामीण छात्रों की लिखित परीक्षा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवमी व दसवीं के पंद्रह पंद्रह छात्रों को चयनित कर तीस बच्चों को नि: शुल्क पाठ्य एवं लेख्य सामग्री मुहैया कराकर हर दिन चार घंटे योग्य शिक्षकों के द्वारा मुफ्त शिक्षा दिलाने का काम करती है और सफलता के बाद तीस छात्रों को आइआइटी, एनआइटी की तैयारी ग्यारहवी कक्षा से ही मुफ्त में कराती है.