अब प्रखंड के क्रियाकलाप की प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये निरीक्षण होगा. जिला स्तरीय आला अधिकारियों को हर प्रखंड का दायित्व दिया गया है. ये अधिकारी प्रखंड में लगे वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम के जरिये मुख्यालय से ही प्रखंड के कार्य प्रणाली एवं पदाधिकारियों के उपस्थिति का जायजा लेंगे तथा पदाधिकारियों को योजना के बाबत आवश्यक निर्देश भी देंगे.
जिस प्रकार प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों पर नजर रखने के लिये आला अधिकारियों को बीसी के माध्यम मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गयी है. उसी प्रकार प्रखंड व अंचल में काम करने वाले कर्मचारियों पर नजर रखने के लिये धावा दल का गठन किया जायेगा. इन धावा दल को काफी गोपनीयता बरतते हुए मिशन पर भेजा जायेगा. इसके तहत जिस दिन किसी प्रखंड का निरीक्षण करना होगा उसके सुबह में जिला पदाधिकारी धावा दल को संबंधित प्रखंड, अंचल में जाने का निर्देश देंगे.
पूर्व में इसकी कोई जानकारी किसी भी पदाधिकारी को नहीं हो पायेगा जिससे प्रखंड से गायब रहने वाले कर्मचारी दबोचे जा सकेंगे.
लोगों में जगी उम्मीदें
जिला पदाधिकारी के इस पहल से आम लोगों में नयी उम्मीद जगी है. प्रखंड व अंचल कार्यालय में कर्मचारियों व पदाधिकारियों के नहीं रहने की बात जगजाहिर है. लेकिन धावा दल एवं वीडियो कांफेंसिंग सिस्टम के जरिये मॉनीटरिंग की योजना से लोगों में आशा की उम्मीद जगी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने बताया है कि प्रखंड में पदाधिकारियों व कर्मचारियों के नहीं रहने के कारण आम लोगों को कार्य निष्पादन में काफी परेशानी होती है. पदाधिकारियों व कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.