मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन वाटसन उच्च विद्यालय परिसर में जारी है. अब तक 75 हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है. शेष उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो दिनों के अंदर कर लिये जाने की संभावना है. सिर्फ हिंदी व अंगरेजी की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के अवधि विस्तार के लिये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को लिखा गया है. उन सभी कमरों में जैमर लगा दिया गया है
जहां उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है. जैमर लगाये जाने से मोबाइल काम करना बंद कर देता है. ज्ञात हो कि मूल्यांकन केंद्र में परीक्षकों के मोबाइल के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. पुलिस अधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति मूल्यांकन केंद्र पर कर दी गई है. सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है.