Advertisement
शटर काटकर दुकान से लाखों के जेवरात की चोरी
साहरघाट/मधुबनी : स्थानीय थाना क्षेत्र के साहरघाट नेताजी चौक स्थित दो आभूषण दुकानों में बीती रात शटर काटकर अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों की जेवरात चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की घटना को अंजाम रामचंद्र आभूषणालय और रेणुका ज्वेलर्स में दिया गया. हालांकि रेणुका ज्वेलर्स में महज […]
साहरघाट/मधुबनी : स्थानीय थाना क्षेत्र के साहरघाट नेताजी चौक स्थित दो आभूषण दुकानों में बीती रात शटर काटकर अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों की जेवरात चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की घटना को अंजाम रामचंद्र आभूषणालय और रेणुका ज्वेलर्स में दिया गया. हालांकि रेणुका ज्वेलर्स में महज शटर काटकर ही छोड़ दिया गया. ऐसा प्रतीत होता है कि भीतर के ताले नहीं टूट पाने के कारण उक्त दुकान में चोरी की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका, पर रामचंद्र आभूषणालय की दुकान से सभी ज्वेरात चोरी कर लिये गये. जिसमें सोना, चांदी और अन्य प्रकार के जेवरात भी शामिल है.
रामचंद्र आभूषणालय की दुकान के पिछले वाले दरवाजे को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. बताते चले कि यहां घंटों तक चोरों ने बड़े ही आराम के साथ चोरी की और दुकान में रखे एक-एक सामान को उठा ले गये. इस दौरान अज्ञात चोरों ने दुकान के सारे सामान को भी यत्र-तत्र फेंक दिया . घटना की जानकारी तब मिली, जब शुक्रवार की सुबह में दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली तो सारे सामान यत्र-तत्र बिखरा देखा. दुकानदार ने इस घटना की सूचना शीघ्र ही स्थानीय थाना को दी.
सूचना मिलते ही साहरघाट थाना अध्यक्ष जमिल अख्तर अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करने में जुट गये. उधर घटना से आक्रोशित स्थानीय दुकानदार और ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच एसएच-75 मुख्य पथ को जाम कर आगजनी की और प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे.
थाना अध्यक्ष ने मामले की नजाकत को समझते हुए जयनगर एसएसबी कैंप से स्वान दस्ता मंगवाने की पहल शुरू की, लेकिन इस घटना से आक्रोशित लोग वरीय अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इधर मामले की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार और एसडीपीओ निर्मला कुमारी घटना स्थल पर पहुंच लोगों को इस मामले का शीघ्र ही उद्भेदन किये जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया .
और मामले की तहकीकात शुरु कर दी. इतने में स्वान दस्ता दल भी घटना स्थल पर पहुंच अपने अभियान में जूट गये. खबर प्रेषण तक स्वान दस्ता दल के साथ पुलिस कर्मी अनुसंधान में जुटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement