मधुबनी : एसपी ने बताया कि सिपाही अनिल कुमार ने अपनी नौकरी में जाति को लेकर भी फर्जीवाड़ा किया है. उसकी सेवा पुस्तिका में जाति के नाम पर तांती जाति लिखा है. जबकि उसका सहोदर भाई मनोज कुमार बीएमपी 11 जमुई में पदस्थापित है उसका जाति यादव है. वस्तुत: वह यादव ही है. इस मामले […]
मधुबनी : एसपी ने बताया कि सिपाही अनिल कुमार ने अपनी नौकरी में जाति को लेकर भी फर्जीवाड़ा किया है. उसकी सेवा पुस्तिका में जाति के नाम पर तांती जाति लिखा है. जबकि उसका सहोदर भाई मनोज कुमार बीएमपी 11 जमुई में पदस्थापित है उसका जाति यादव है. वस्तुत: वह यादव ही है.
इस मामले में भी उस पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. आरक्षण का लाभ लेने के लिए अत्यंत पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र उसने दिया.
विवादास्पद रहा है कार्यकाल
एसपी ने बताया कि 2010 बैंच का सिपाही अनिल पूर्व में भी दागी रहा है. एक बार सरकारी रिवाल्वर से उसने बिना वजह फायरिंग कर दिया था. खुटौना थाना पर एक बार उसने नशे की हालत में हरेराम मंडल पर रिवाल्वर तान दिया था. साथ ही बिना सूचना के वह कई बार अपने कर्तव्य से फरार हो गया था.
एसपी ने बताया कि पूर्व सजा के तौर पर उसे दो साल के वेतन वृद्धि पर रोक भी लगा दी गई थी. एसपी ने बताया कि डीएसपी इंद्र प्रकाश के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम नालंदा के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.