27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महीनों से तीन हाइमास्ट खराब

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों सुविधा का अभाव है. यहां शौचालय की कमी नजर आ रही है, वहीं रेलवे परिसर में लगे तीन हाई मास्ट महीनों से बंद है. स्टेशन यात्रियों द्वारा पान व गुटखों का पीक फेंक कर जगह -जगह बदरंग कर दिया गया है. मधुबनी : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा का […]

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों सुविधा का अभाव है. यहां शौचालय की कमी नजर आ रही है, वहीं रेलवे परिसर में लगे तीन हाई मास्ट महीनों से बंद है. स्टेशन यात्रियों द्वारा पान व गुटखों का पीक फेंक कर जगह -जगह बदरंग कर दिया गया है.

मधुबनी : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा का घोर अभाव दिख रहा है.
साफ – सफाई की व्यवस्था के लिये आउट सोर्सिंग के माध्यम से निजी एजेंसी को टेंडर दिया गया था. पर कुछ दिनों के बाद उसने अपना काम बंद कर दिया. रेलवे द्वारा फिलहाल स्थानीय स्तर पर सफाई करायी जा रही है. इससे सफाई व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल तीन सफाई कर्मी सफाई का कार्य कर रहे हैं. पूरे परिसर की साफ सफाई के लिये अधिक संख्या में सफाई कर्मी की जरुरत है.
शौचालय की कमी
मधुबनी रेलवे स्टेशन पर फिलहाल दो जगह पर शौचालय की व्यवस्था है. यह शौचालय दोनों प्रतीक्षालय के समीप है. इसमें पुरुष वर्ग के लिये 5 व महिला के लिये 3 शौचालय की व्यवस्था है. महिला व पुरुष के लिये एक-एक स्नानागार हैं. शौचालय की सफाई व्यवस्था तो ठीक ही दिखती है. लोग शौचालय की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा की संख्या में यात्री इस स्टेशन पर आते हैं. इसलिये शौचालय की संख्या में वृद्धि होने चाहिये. शौचालय की कमी से लोगों को परेशानी हो रही है.
फुट ओवरब्रिज का हो रहा निर्माण
मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिये फिलहाल फुट ओवर ब्रिज व प्लेटफार्म की ऊंचीकरण का कार्य चल रहा है. तकरीबन 35 लाख की लागत से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. उम्मीद है अगले दो महीने में यह कार्य संपन्न हो जायेगा. इससे यात्रियों को प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर जाने में सुविधा होगी. फिलहाल यात्रियों को जोखिम उठा रेल ट्रैक पार कर प्लेटफार्म संख्या दो पर जाना होता है. जिससे खासकर वृद्ध व महिलाओं को काफी परेशानी होती है. वहीं प्लेटफार्म एक का ऊंचीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है.
उम्मीद जतायी जा रही है कि प्लेटफार्म एक का ऊंचीकरण का कार्य दो महीने में पूरा कर दिया जायेगा. दो एवं तीन प्लेटफार्म का कार्य भी छह महीने के अंदर पूरा हो जाने की उम्मीद है. इन प्लेटफार्म के ऊंचीकरण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. ऊंचीकरण नहीं होने की वजह से यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने व उतरने में काफी परेशानी हो रही है. प्लेटफार्म ऊंचीकरण हो जाने से यात्रियों को सुविधा होगी. यात्री इसकी मांग काफी लंबे अरसे से कर रहे थे. प्लेटफार्म ऊंचीकरण होने के कारण फिलहाल कुछ दूर यात्रियों को बैठने की जगह नहीं मिल रही है वे प्रतिक्षालय या अन्य जगहों पर बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.
नहीं जल रही हाइमास्ट लाइट
रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिये तीन हाइमास्ट लगाये थे. रात के समय स्टेशन का बाहरी परिसर जगमगाता रहता था . फिलहाल अन्य लाइट से कार्य कर रहे हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया. इसकी जगह कम क्षमता का ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया गया . कम क्षमता की वजह से उक्त ट्रांसफाॅर्मर पर हाई मास्ट को नहीं जोड़ा गया है.
इस वजह से पर पिछले सात माह से यह बंद है. हाई मास्ट के बंद रहने से शाम के समय यात्रियों को परेशानी हो रही है. हालांकि विभागीय अधिकारी के अनुसार हाइ मास्ट 15 दिनों के अंदर चालू कर दिया जायेगा. 100 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाया जायेगा. मालूम हो कि फिलहाल प्लेटफाॅर्म संख्या पर एक पर 14 व प्लेटफार्म संख्या 2 पर सोलह लाइट लगाये गये हैं. वहीं रेलवे परिसर में 26 स्ट्रीट लाइट लगाई गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें