24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरलाखी विस उपचुनाव. कांग्रेस के मो. शब्बीर को 18650 मतों से हराया

रालोसपा के सुधांशु जीते मधुबनी : हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में रालोसपा प्रत्याशी सुधांशु शेखर की जीत हुई है. उन्होंने अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी मो शब्बीर को 18650 वोटों से हरा दिया. 2015 के आम चुनाव में भी सुधांशु शेखर के पिता व रालोसपा उम्मीदवार वसंत कुमार की जीत हुई थी. लेकिन, […]

रालोसपा के सुधांशु जीते

मधुबनी : हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में रालोसपा प्रत्याशी सुधांशु शेखर की जीत हुई है. उन्होंने अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी मो शब्बीर को 18650 वोटों से हरा दिया. 2015 के आम चुनाव में भी सुधांशु शेखर के पिता व रालोसपा उम्मीदवार वसंत कुमार की जीत हुई थी.
लेकिन, उपचुनाव में जीत का अंतर बढ़ गया. वसंत कुमार ने मात्र 3892 मतों से कांग्रेस के मो शब्बीर काे हराया था. हालांकि, उपचुनाव में रालोलपा व कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों के वोटों में इजाफा हुआ था. वसंत कुमार के निधन के कारण हुए उपचुनाव में सुधांशु शेखर को 62434 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के मो शब्बीर को 43784 वोट मिले. 8326 मत नोटा में पड़े. सीपीआइ को 19835 वोट मिले. जबकि 2015 के आम चुनाव में वसंत कुमार को 40468, कांग्रेस के मो शब्बीर को 36576 व सीपीआइ के राम नरेश पांडेय को 22706 वोट मिले थे.
कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को शहर के आरके कॉलेज में मतगणना शुरू की गयी. पहले ही राउंड से रालोसपा प्रत्याशी ने बढ़त बना ली, जो अंत तक कायम रहा. जैसे-जैसे गिनती पूरी होती गयी, मतों का अंतर भी बढ़ता गया. प्रशासन से मिले आंकड़ों के अनुसार, पिछले विधानसभा की तुलना में इस उपचुनाव में रालोसपा के पक्ष में 22 हजार 34 मत अधिक मिले. हालांकि कांग्रेेस प्रत्याशी को भी करीब 7200 मत अधिक मिले. लेकिन मतों का अंतर विगत चुनाव की
रालोसपा के सुधांशु…
तुलना में करीब पांच गुना अधिक रहा. पिछले विधानसभा चुनाव में रालोसपा प्रत्याशी दिवंगत वसंत कुशवाहा ने कांग्रेस प्रत्याशी को 3892 मतों से पराजित किया था.
विधायक बसंत कुशवाहा के निधन से खाली हुई थी सीट
परिणाम आते ही उड़ने लगा रंग-अबीर
मतों का रुझान जानने के लिये सुबह से ही मतगणना केंद्र के पास समर्थकों की भीड़ लगी रही. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. शहर में धारा 144 लागू था. परिणाम आते ही एनडीए समर्थकों ने रंग अबीर उड़ाना व पटाखे छोड़ना शुरू कर दिया. मालूम हो कि हरलाखी विधानसभा सीट से चुनाव जीते बसंत कुमार कुशवाहा का 30 अक्तूबर को पटना में निधन हो जाने के कारण सीट खाली हो गयी थी. एनडीए ने इस सीट पर बसंत कुमार के पुत्र सुधांशु शेखर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था.
सुरक्षा के कड़े थे इंतजाम
मतगणना को लेकर आरके कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया था. आपात स्थिति से निबटने के लिये आकस्मिक चिकित्सा की व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें