मधुबनी : दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी उमाशंकर सुंधाशु ने सोमवार को समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पड़े कुछ पुराने मामलों से संबंधित आवेदनों की समीक्षा की. वहीं मंगलवार को आर के कॉलेज में हरलाखी उपचुनाव के मतगणना में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक के बाद डीआइजी ने बताया कि मतगणना के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा रहेगी. किसी भी प्रकार के नारेबाजी व जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा.
उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर उचित पास के बगैर किसी भी व्यक्ति प्रवेश वर्जित रहेगा. सुरक्षा अधिकारी पूरे मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आए कुछ पुराने मामले की जांच की गयी. आवेदन कर्ता के साथ हुई जांच में यह ज्ञात हुआ कि कई आवेदन फर्जी थे. समीक्षा में एसपी अख्तर हुसैन भी मौजूद थे.