मधुबनीः रामपट्टी स्थित हेचरी से मिट्टी कटाई पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह के निर्देश पर राजनगर अंचलाधिकारी ने हेचरी का निरीक्षण किया.
हेचरी से व्यापक रूप से हो रहे मिट्टी कटाई पर तत्काल रोक लगाते हुए कथित तौर पर संवेदक या निजी क्षेत्र के तहत हेचरी लेने वाले को कागजात जमा करने का निर्देश दिया है. सोमवार को प्रभात खबर ने बेची जा रही हेचरी की मिट्टी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इस खबर के दौरान जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.
इसके तहत डीएम श्री सिंह ने राजनगर सीओ को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था निर्देश मिलने के बाद सीओ ने रामपट्टी हेचरी का निरीक्षण किया. जहां उन्हें मिट्टी कटने एवं बाजार में मिट्टी बेचे जाने की जानकारी प्राप्त हुई. सीओ ने तत्काल मिट्टी की कटाई करा रहे लोगों से मिट्टी कटाई रोकने एवं आवश्यक कागजात जमा करने को कहा है. इस मामले को लेकर सीओ से मिली जानकारी के अनुसार मत्स्य बीज निगम से कथित तौर पर 9 लाख में 10 साल के लिये मछली पालन के लिये लिया गया है.
इसके लिये तालाब उड़ाही के नाम पर मिट्टी काटी जा रही है और उसे खुले बाजार में बेची जा रही थी. सीओ ने बताया है कि नियम के अनुसार मिट्टी काट कर बेचा नहीं जा सकता है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.