मधुबनी : नगर निकाय क्षेत्र में बेहतर काम के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि देगी. यह राशि मुख्यमंत्री नगर निकाय प्रोत्साहन योजना के तहत दी जायेगी. इस योजना के तहत राज्य के एक नगर निगम, एक नगर परिषद एवं दो नगर पंचायत को इसमें शामिल किया जाना है. इसमें क्रमश: पांच करोड़, तीन करोड़ एवं एक […]
मधुबनी : नगर निकाय क्षेत्र में बेहतर काम के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि देगी. यह राशि मुख्यमंत्री नगर निकाय प्रोत्साहन योजना के तहत दी जायेगी. इस योजना के तहत राज्य के एक नगर निगम, एक नगर परिषद एवं दो नगर पंचायत को इसमें शामिल किया जाना है. इसमें क्रमश: पांच करोड़, तीन करोड़ एवं एक करोड़ रुपया प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. नगर परिषद अपने दावेदारी करने के लिए इसमें जुट गयी है.
दरअसल, नगर परिषद क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई, शौचालय निर्माण एवं बेहतर नागरिक सुविधा प्रदान करने में जुट गयी है. नगर परिषद ने शहर में मार्च तक पांच सौ शौचालय का निर्माण, सफाई के लिए नप के सफाई कर्मी स्वयं सेवी संस्था एवं आउट सोर्सिंग से काम ले रही हैं.
मुख्यमंत्री नगर निकाय प्रोत्साहन योजना में पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मुख्य रूप से सफाई एवं शौचालय निर्माण सबसे प्रमुख घटक है. राज्य का जो नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत सबसे अधिक सफाई तथा शौचालय निर्माण में अव्वल रहेगा. उसे इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. नगर निकाय के चयन के लिए नागरिकों से ऑनलाइन मत लिया जायेगा.
शहर के विकास में तेजी
मुख्यमंत्री नगर निकाय प्रोत्साहन योजना के घोषणा के बाद शहर के विकास में तेजी आयी है. इस योजना में चयन होने के बाद मधुबनी नगर परिषद को अतिरिक्त तीन करोड़ रुपये विकास के लिए मिलेगा. जिसे नगर परिषद स्वविवेक से विकासात्मक कार्यों पर खर्च कर सकेगा. नगर परिषद इसमें जुट गयी है.
शौचालय निर्माण कार्य शुरू
शहर में गरीबों को जल्द ही शौचालय का सपना पूरा हो जायेगा. नगर परिषद ने इसके लिए कवायद तेज कर दी है. नगर परिषद क्षेत्र में ऐसे 500 गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया है जिनके पास शौचालय नहीं है.प्राथमिकता के तौर में पहले 200 परिवारों का शौचालय निर्माण किया जायेगा. इसके लिए पहल शुरू कर दी है. लाभूकों को शौचालय निर्माण के लिए बारह हजार रुपये दिये जायेंगे. जो दो किस्तों में देय है. प्रथम किस्त में 65 सौ तथा दूसरे किस्त में 55 सौ रुपये दिये जायेंगे.