28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाली-कमतौल पथ का पुल जर्जर

बेनीपट्टी: प्रखंड के पाली चौक से कमतौल जाने वाली मुख्य पथ के मध्य पाली गोठ स्थित वर्षो पूर्व निर्मित पुल ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुका है. पुल के बीच में दर्जनों जगहों पर जहां छोटे-बडे गड्ढ़े बन आये हैं, वहीं पुल की ऊंचाई कम होने से भी लोगों को कई तरह के परेशानियों […]

बेनीपट्टी: प्रखंड के पाली चौक से कमतौल जाने वाली मुख्य पथ के मध्य पाली गोठ स्थित वर्षो पूर्व निर्मित पुल ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुका है. पुल के बीच में दर्जनों जगहों पर जहां छोटे-बडे गड्ढ़े बन आये हैं, वहीं पुल की ऊंचाई कम होने से भी लोगों को कई तरह के परेशानियों से जूझना पड रहा है. पुल निर्माण के समय संवेदक के द्वारा लगाये गये ईंट अब पुराने होकर स्वत: गिरने लगे है. जिसके फलस्वरुप पुल अब कई जगहों पर खतरनाक स्थिति में जा पहुंचा है.

बताते चलें कि उक्त पुल का निर्माण करीब बीस साल पूर्व स्थानीय विधायक के ऐच्छिक कोष से लाखों की खर्च कर की गयी थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में जहां सूबें में सड़कों व पुल-पुलियों का निर्माण भारी पैमाने पर हुई, वहीं उक्त पथ के मध्य जर्जर पुल के निर्माण नहीं होना लोगों के गले नहीं उतर पा रही है. पाली पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू नेता राजेंद्र मिश्र ने बताया कि उक्त पुल के ध्वस्त होने से हजारों की आबादी प्रभावित होगी. उन्होंने यह भी बताया कि उक्त पथ से रोजाना सैकड़ों लोग पड़ोसी जिला दरभंगा व कमतौल सहित आसपास के दर्जनों गांवों का आवागमन करते है. पुल के टूटने की स्थिति में पाली व पाली गोठ टोल दो भागों में बंट जायेगी. जिससे किसानों को अपने खेत खलिहानों में जाने में भी परेषानी होगी.

ग्रामीण ग्रामीण अनुराग सहनी, राजेष कुमार व सुधीर कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि पुल पाली सहित कई गांवो की लाइफ लाइन है. टूटने पर लोग विकास से कोसों दूर हो जायेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि एसएच-52 पथ के पाली चौक के समीप करीब एक किलोमीटर की दूरी में सड़क टूट चुकी है, अन्यथा रात के समय में उक्त पथ से ट्रक भी गुजरती थी.

ऐसे हालत में पुल कब का टूट गया होता. उधर पाली के पूर्व मुखिया राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि जल्द ही विभागीय मंत्री को पत्र लिखकर गांव के जर्जर पुल के निर्माण की मांग की जायेगी. इस संबंध में पूछने पर क्षेत्रीय विधायक भावना झा ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के समय उन्होंने गांव की समस्या से रु-ब-रु हुई है. पुल निर्माण के संबंध में हरसंभव प्रयास किया जायेगा.

इस संबंध में बेनीपट्टी के ग्रामीण कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान ने बताया कि पुल बाकई में जर्जर है, विभाग को पुल निर्माण के लिए लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें