मधेपुर : मधेपुर प्रखंड के प्रसाद गांव स्थित विषहारा स्थान में तीस लाख की लागत से नवनिर्मित मार्कंडेश्वर नाथ मंदिर परिसर इन दिनों भक्ति रस से सराबोर है. इस नवनिर्मित मंदिर में महादेव परिवार की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का गुरुवार को होने वाले स्थापना को लेकर समूचे गांव के लोग पिछले पांच दिनों से इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए मनोयोग से लगे हुए हैं.
Advertisement
महादेव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा को ले माहौल बना भक्तिमय
मधेपुर : मधेपुर प्रखंड के प्रसाद गांव स्थित विषहारा स्थान में तीस लाख की लागत से नवनिर्मित मार्कंडेश्वर नाथ मंदिर परिसर इन दिनों भक्ति रस से सराबोर है. इस नवनिर्मित मंदिर में महादेव परिवार की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का गुरुवार को होने वाले स्थापना को लेकर समूचे गांव के लोग पिछले पांच दिनों से […]
बुधवार को महादेव परिवार को डोली में सजाकर गाजे बाजे के साथ ग्रामीणों ने पूरे पंचायत में भ्रमण कराया . महादेव परिवार की स्थापना वैदिक रिती रिवाज से विधि विधान पूर्वक संपन्न कराने के लिए पंडितों व विद्वान भी मनोयोग से जुटे हुए हैं. समाज सुधार मंच 30 के द्वारा संपन्न कराये जा रहे इस कार्यक्रम में मिहिर झा, मुरारी झा, संतोष झा, मुरली झा, उपेंद्र कामत, अरुण झा, लाल महतो योगी महतो, सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि 1.50 लाख मूल्य का बसहा मुंबई से मंगाया गया है.
जबकि एक क्विंटल वजन का त्रिशुल तथा 1.25 क्वींटल का घंटा भी मंदिर में लगाने के लिए लाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अवधेश कुमार झा उर्फ मुरारी झा के द्वारा शिव परिवार की मूर्ति मंगायी गयी है.
ग्रामीणाें ने बताया कि इस अवसर पर आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के कलाकारों के द्वारा भक्ति संगीत एवं प्रवचन का कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. इस कार्यक्रम में सी एन कॉलेज के डा. कृष्ण चंद्र झा मयंक के द्वारा शिव चर्चा के अलावे कई अन्य अध्यात्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement