मधुबनी : शहर के मृत लोगों के दाह संस्कार की परेशानी से निजात पाने के लिये बनाये गये शवदाह गृह में दाह संस्कार के लिये लोगों को प्रेरित करने के लिये अब नप प्रशासन पहल करेंगी. इसके तहत इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जायेगा. नगर परिषद (नप) प्रशासन की मानें तो नप के हर वार्ड के वार्ड पार्षद को भी इस दिशा में पहल करने के लिये कहा गया है. ताकि लोगों को इस शवदाहगृह की जानकारी हो सके और इसमें लोग दाह संस्कार के लिये मृत लोगों को लाये.
Advertisement
मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए किया जायेगा प्रेरित
मधुबनी : शहर के मृत लोगों के दाह संस्कार की परेशानी से निजात पाने के लिये बनाये गये शवदाह गृह में दाह संस्कार के लिये लोगों को प्रेरित करने के लिये अब नप प्रशासन पहल करेंगी. इसके तहत इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जायेगा. नगर परिषद (नप) प्रशासन की मानें तो नप के […]
48 लाख की लागत से बना है शवदाहगृह
शहर के मृत लोगों के दाह संस्कार की समस्या गंभीर थी. इस समस्या को लेकर कई बार जिला मुख्यालय में लोगों ने प्रदर्शन, धरना जुलूस व अन्य आंदोलन किया. इसके बाद नगर विकास विभाग ने करीब 48 लाख की लागत से छह बेड वाले शवदाह गृह का निर्माण करने की स्वीकृति देते हुए राशि भी निर्गत किया.
इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी पीएचइडी को सौंपा गया. पीएचईडी ने इसके निर्माण कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा कर दिया. बाद में करीब पांच साल पूर्व मुक्तिधाम को पीएचइडी ने नप प्रशासन को हस्तगत करा दिया. शवदाह गृह का निर्माण पांच साल पूर्व हो गया. पर लोगों में जानकारी का अभाव हो या फिर धार्मिक रीति रिवाज की बात कि इतने रुपये खर्च होने के बाद भी अब तक इसमें शहर के किसी भी लोगों ने लाश का संस्कार नहीं किया है.
छह लोगों का एक साथ हो सकता है संस्कार
मुक्तिधाम में एक साथ छह लोगों के दाह संस्कार किया जा सकता है. इसके लिए हर सुविधा वहां उपलब्ध है. हालांकि देख रेख व आवाजाही नहीं होने के कारण इसमें जंगल झाड़ उग आये हैं, लेकिन यदि नप की पहल सार्थक रही तो आने वाले दिनों में इसमें जल्द ही लाश का संस्कार का काम शुरू हो सकता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि मुक्तिधाम में आकर लोगों को लाश का संस्कार करना चाहिए. लोगों की सुविधा के लिए ही यह मुक्ति बनाया गया है, लेकिन आज भी लोग धार्मिक रीति रिवाज से ही अपने परिजनों का संस्कार करते हैं. इस कारण इसमें अब तक लोग संस्कार के लिए नहीं आये हैं. अब हर जिला हर राज्य में विद्युत शवदाहगृह में मृत व्यक्ति का संस्कार करते हैं. लोगों को सुविधा का लाभ उठाना चाहिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement