मधुबनी : जिले में अंगीभूत महाविद्यालयों के कर्मी अपने 12 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को भी हड़ताल पर रहे. दूसरे दिन कॉलेज कर्मी महाविद्यालय में तालाबंदी कर कामकाज ठप रखा. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज में कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने बैठकर नारेबाजी की.
Advertisement
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे कॉलेजकर्मी
मधुबनी : जिले में अंगीभूत महाविद्यालयों के कर्मी अपने 12 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को भी हड़ताल पर रहे. दूसरे दिन कॉलेज कर्मी महाविद्यालय में तालाबंदी कर कामकाज ठप रखा. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज में कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने बैठकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रशासनिक […]
इस दौरान प्रशासनिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र व सचिव महेंद्र नाथ महान ने कहा कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जायेगी तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हमारी एकता ही हमारी पूंजी है. वहीं, हड़ताल के कारण इंटरमीडिएट का परीक्षा प्रपत्र नहीं भरा जा सका. छात्रों बिना परीक्षा प्रपत्र भरे वापस जा रहे थे. जबकि महाविद्यालय में वर्ग संचालन एवं प्रायोगिक कक्ष भी बाधित रहा. प्राध्यापक भी महाविद्यालय परिसर में बैठे थे.
हड़ताल के दौरान राजेंद्र मिश्र, महेंद्र नाथ महान, भवेश चंद्र झा, मो कमालउद्दीन, रुपेश कुमार, शंभु नाथ मिश्र, चानो देवी, सबिता देवी, कमलेश सिंह, अंजनी श्रीवास्तव, प्रेम कांत झा, राज कुमार महतो व सुबोध ठाकुर उपस्थित थे.
प्रमुख मांगें
एसीपी, एमएसीपी संशोधित ग्रेड पे राज्य सरकार के विभिन्न वेतनमान संसोधन के आलोक में वेतन भुगतान किया जाना, अनुकंपा के आधार पर नियुक्त कर्मियों का वेतन भुगतान किया जाना, अवकाश प्राप्त व मृत कर्मियों के सेवांत लाभ प्रदान किया जाना, अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किया जाये. संवर्ग परिवर्तन किया जाना सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
बीएड विभाग को भी कराया बंद
आरके कॉलेज के बीएड विभाग के कर्मचारी मंगलवार को हड़ताल पर नहीं थे, लेकिन दूसरे दिन बुधवार को इस विभाग को भी बंद कर दिया गया.
महिला कॉलेज के कर्मी हड़ताल पर नहीं
ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय के सभी 43 अंगीभूत कॉलेज में हड़ताल में शामिल होना था. जिला के जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय के कर्मी हड़ताल पर नहीं गये. कर्मियों का कहना है कि इस महाविद्यालय के कर्मियों की मांग पत्र में शामिल नहीं किया गया है. जिसके चलते हड़ताल पर नहीं जाने का निर्णय लिया गया.
नहीं भरा जा सका परीक्षा प्रपत्र
कॉलेज कर्मियों के अनिश्चित कालिन हड़ताल पर चले जाने से इंटरमीडिएट के छात्रों का परीक्षा प्रपत्र नहीं भरा जा सका. आरके कॉलेज में परीक्षा प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 6 जनवरी निर्धारित थी. हालांकि तिथि बढ़ाने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषणा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement