27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय वज्ञिान प्रदर्शनी के लिए रानी का चयन

राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए रानी का चयन -पटना के राज्य शिक्षा शोध परिषद के निदेशक ने दी जानकारी -12 से 16 जनवरी के बीच होगा प्रदर्शनी फोटो: नाम के अनुसार लदनियां. पटना में आयोजित 43वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी प्रतियोगिता में दरभंगा प्रमंडल स्तर पर प्रथम आने वाली छात्रा रानी कुमारी […]

राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए रानी का चयन -पटना के राज्य शिक्षा शोध परिषद के निदेशक ने दी जानकारी -12 से 16 जनवरी के बीच होगा प्रदर्शनी फोटो: नाम के अनुसार लदनियां. पटना में आयोजित 43वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी प्रतियोगिता में दरभंगा प्रमंडल स्तर पर प्रथम आने वाली छात्रा रानी कुमारी का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए किया गया है. इसकी जानकारी क्षेत्रीय उपनिदेशक, दरभंगा प्रमंडल को पटना स्थित राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के प्रभारी निदेशक डॉ मुरली मनोहर सिंह ने एससीइआरटी एससीआइ को एक पत्र जारी कर दी है. प्रतिभागी रानी कुमारी को कोलकाता के बीआइटीएम में 12 से 16 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली देश स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेना है. प्रमंडल स्तर पर मात्र रानी कुमारी का चयन संभव हो सका है. इसमें बिहार के कुल 40 छात्र भाग लेंगे. इससे पूर्व भी इस विद्यालय के कई छात्रों ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. एचएम जगदीश ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिभागी विज्ञान शिक्षक प्रेमनाथ गोसाई की पुत्री है. जिसे अपने पिता श्री गोसाई के साथ ही कोलकाता जाना है. अभिभावकों ने विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रति आभार प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें