मधुबनीः नगर थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर राम चौक स्थित एक घर से एक देसी कट्टा 3.15 बोर की 3 गोली एवं 22 का चार गोली बरामद किया. नगर थाना प्रभारी कुमार कीर्ति ने बताया कि बुधवार देर शाम इस्लाम मिस्त्री के घर के एस्बेस्टस पर कद्दू के झाड़ के नीचे छुपा कर रखा कट्टा व गोली बरामद की गयी. हालांकि इस मामले में अब तक किसी कि गिरफ्तारी नहीं हुई है.
नगर थाना प्रभारी श्री कीर्ति ने बताया कि बरामद हथियार के बारे में जानकारी इकट्ठा किया जा रहा है. घर के मालिकों से कहा गया है कि वे बिना अनुमति के फिलहाल घर नहीं छोड़े. नगर थाना द्वारा की गई छापेमारी में बाबू लाल प्रसाद, संजय कुमार, डा. ललन पासवान, अमर नाथ, धीरज कुमार, देव कृष्ण कुंवर, दिनेश राम, तारकेश्वर राय सहित पुलिस बल शामिल थे.