27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंता को फटकारा

मधुबनीः समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम बीएस दोहरे ने मधुबनी स्टेशन का निरीक्षण मंगलवार को किया. श्री दोहरे ने पुरूष एवं महिला प्रतीक्षालय, स्टेशन अधीक्षक के कक्ष टिकट आरक्षण काउंटर एवं रेलवे कॉलोनी के नि रीक्षण के क्रम में वहां उपस्थित रेलवे के वरीय कर्मियों के कई आवश्यक निर्देश दिया. पुरूष एवं महिला प्रतिक्षालय के […]

मधुबनीः समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम बीएस दोहरे ने मधुबनी स्टेशन का निरीक्षण मंगलवार को किया. श्री दोहरे ने पुरूष एवं महिला प्रतीक्षालय, स्टेशन अधीक्षक के कक्ष टिकट आरक्षण काउंटर एवं रेलवे कॉलोनी के नि रीक्षण के क्रम में वहां उपस्थित रेलवे के वरीय कर्मियों के कई आवश्यक निर्देश दिया. पुरूष एवं महिला प्रतिक्षालय के अंदर दीवार पर पेंटिग नहीं स्टेशन परिसर में लगे फोटो होल्डिंग को दुरुस्त करने प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय के राउंड टेबुल को नया करने का निर्देश स्टेशन अधीक्षक को दिया.

एडीआरएम के आने की पूर्व सूचना के कारण मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर व कार्यालय में पूरी साफ सफाई की गई थी. स्टेशन पर कभी न दिखने वाले दो टीटीई भी स्टेशन पर उपस्थित देखे गये. श्री दोहरे ने रेलवे स्टेशन के बाहर बरामदा पर लगे दो रंगों के टाइल्स पर बिफरते हुए कहा कि इसे दुरुस्त कर एक ही रंग टाइल्स लगावे. स्टेशन के बाहर रखे गये बेतरतीब बालू के ढेर के संबंध में श्री दोहरे आइओडब्लू अवनी कांत को फटकार लगाते हुए कहा कि जब कार्य पूरा हो चुका है तो इस तरह बेतरतीब बालू ढेर क्यों पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि शीघ्र संवेदक को कह कर बालू का उठाव करावें.

आये दिन प्लेटफॉर्म के उंच नीच रहने के कारण ट्रेन से कट कर हो रही मौत के संदर्भ में जब एडीआरएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे कब पूरा होने की बात पूछी गई तो उन्होंने बताया कि अगले वर्ष तक यह कार्य पूरा हो जायेगा. स्पेशल सैलुन से आये एडीआरएम श्री दोहरे सीनियर डीसीएम एमएमए हूंमायू ने जयनगर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें