24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 माह में धराया 70 अपराधी, 34 देशी कटा बरामद

मधुबनी : वर्ष 2015 के पिछले ग्यारह माह में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 70 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. इन पर हत्या, लूट, डकैती सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. जिला के पुलिस ऑफिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनवरी माह में 24 कुख्यात अपराधी, पांच देशी पिस्टल, एक बंदुक, 25 जिंदा कारतूस, […]

मधुबनी : वर्ष 2015 के पिछले ग्यारह माह में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 70 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. इन पर हत्या, लूट, डकैती सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. जिला के पुलिस ऑफिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनवरी माह में 24 कुख्यात अपराधी, पांच देशी पिस्टल, एक बंदुक, 25 जिंदा कारतूस, 22 मोबाइल एवं 30 लीटर देशी शराब जब्त किये गये.

फरवरी माह में आठ कुख्यात अपराधी, पांच बाइक, 85 लीटर देशी शराब, मार्च में एक कुख्यात अपराधी, पांच बाइक एवं 85 लीटर देशी शराब जब्त किया गया. अप्रैल माह में चार कुख्यात अपराधी एवं 60 बाइक पुलिस ने बरामद किया. मई माह में छह कुख्यात अपराधी, 13 पिस्टल, एक देशी कट्टा, 80 कारतूस, 525 किलो गांजा, 2.27 किलो चरस बरामद किया गया.

जून माह में दो देशी कट्टा, चार जिंदा गोली, एक बाइक, जुलाई में दो देशी कट्टा, एक जिंदा गोली व एक खोखा बरामद किया गया. अगस्त माह में एक देशी कट्टा, तीन जिंदा गोली एक मोटर साइकिल व एक ट्रैक्टर बरामद किया गया.

सितंबर माह में तीन देशी कट्टा, तीन गोली, 12 बाइक व एक टेंपो पुलिस ने बरामद किया. वहीं, अक्तूबर माह में 3 देशी कट्टा व 8 कारतूस एवं नवंबर माह में 15 कुख्यात अपराधी एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने में काफी सराहनीय कार्य किया है. अधिकतर जघन्य कांडों का खुलासा पुलिस ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें