जयनगर स्टेशन पर सुविधा की कमी फोटो : 13, जयनगर स्टेशन जयनगर . जयनगर भारत नेपाल सीमा पर सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण शहर के रूप में जाना जाता है. यह शहर भारत और नेपाल दोनों देशों के लिए आवागमन का एक महत्वपूर्ण द्वार है. नेपाल के सिरहा, धनुषा जिले और भारत के दरभंगा और मधुबनी को जोड़ने वाला यह शहर दोनों देशाें के लिए व्यापारिक महत्व का शहर रहा है. पर इसके बाद भी यहां के रेलवे स्टेशन में सुविधाओं की कमी है. पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल का जयनगर रेलवे स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय रेलवे स्टेशन का दर्जा पाने का हकदार है. क्योंकि यहॉं से नेपाल के जनकपुर धाम और बर्दीबास को जोड़ने वाली परियोजना निमार्णाधीन है. इससे पहले भी जयनगर से जनकपुर धाम और बिजलपुरा के लिए एक नैरो गेज रेल सेवा थी. पर आमान परिवर्तन निमार्णाधीन रहने के कारण फिलहाल यह रेल सेवा बाधित है. वाहन पार्किग को स्टैंड नहीं जयनगर अंतर्राष्ट्रीय महत्व का रेलवे स्टेशन होने के बाबजूद यहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. जयनगर रेल परिसर में वाहनों के पाकिंर्ग के लिए स्टैंड नहीं रहने के कारण अपने निजी वाहनों से आकर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है. इससे पहले जयनगर रेल परिसर में दोपहिया वाहनों के लिए स्टैंड की व्यवस्था थी. पर टंेडर की अवधि समाप्त हो जाने के कारण अभी दोपहिया वाहनों के लिए भी कोई स्टैंड की सुविधा नहीं है. चार पहिया वाहनों के ठहराव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण नेपाल और भारत के दूर दराज के यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं दोपहिया वाहनों के ठहराव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण दैनिक नौकरी पेशा यात्रियों को भारी कठिनाई होती है. क्या कहते हैं अधिकारी जयनगर स्टेशन अधीक्षक बी एन सिंह ने बताया कि पुराने कान्ट्रेक्टर का टेंडर अवधि 25 नवम्बर को समाप्त हो जाने के कारण दोपहिया वाहनों का स्टैंड फिलहाल बंद है. इसका फ्रेस टेंडर अभी तक नहीं हुआ है. नये टेंडर के बाद इस बाबत आदेश प्राप्त होने पर फिर से स्टैंड को चालू कराया जाएगा. चार पहिया वाहनों के ठहराव की व्यवस्था फिलहाल विचाराधीन है. टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच जारी जयनगर . यंग क्रिकेट क्लब जयनगर द्वारा आयोजित टी – 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच शनिवार को रिकी इलेवन बेनीपट्टी और भोजपुर के बीच खेला गया. भोजपुर के कप्तान धनंजय कुमार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. भाकपा का 90 वां स्थापना दिवस मना फोटो: 14परिचय: स्थापना दिवस पर उपस्थित भाकपा कार्यकर्ता जयनगर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के 90 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर जयनगर के भाकपाइयों ने कई कार्यक्रम आयोजित किए. भाकपा के 90 वीं वर्षगांठ पर के अवसर पर राज्य परिषद सदस्य अमीरूद्दीन ने पार्टी कार्यालय परिसर में झंडेात्तोलन किया. अंचल मंत्री नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में भाकपा द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए का. अमीरूद्दीन ने कहा कि भाकपा अपने स्थापना काल से ही श्रमिको और शोषितों का आवाज उठाती आयी है. सभा में पार्टी के नवीकरण 31 जनवरी तक पूरा कर लेने का निर्णय भी लिया गयां. सभा में अगले माह से आम लोगों से जुड़े विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया. सभा को श्रवण साह, रामाशीष राम, शिवजी पासवान, सूरज ठाकुर, महेंद्र साह, भूषण सिंह, सूरज ठाकुर समेत अनेक वाम ब्लॉक के सदस्य उपस्थित थे. फिर टूटा हाई वोल्टेज तार, एक घायल जयनगर : जयनगर विद्युत अवर प्रमंडल के विद्युत सुरक्षा की कलई एक बार फिर खुल गई. जब प्रखंड के परवा गौठ टोल में लगे ट्रांसफर्मर का 11 हजार हाई वोल्टेज तार टूट कर गिर पड़ा. इसके चपेट में आने से कृष्णा पासवान की पत्नी चंदा देवी (26) बूरी तरह झुलस गई. उसे आनन फानन में जयनगर पीएचसी लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उनका इलाज कर रहे डा. एस के विश्वकर्मा ने उनकी हालत को खतरे से बाहर बताया है. इस बाबत पूछने पर सहायक विद्युत अभियंता कृष्णचंद्र प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है. वैसे पुराने तारों को बदलने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. पावर ग्रीड से मिली सूचना के अनुसार गिरे तार को जोरकर विद्युत सेवा बहाल कर दी गई है. इससे पूर्व भी हो चुका है हादसा जयनगर में बिजली के तार टूटने की बात आम हो गयी है. इससे पूर्व भी 17 नवंबर को छठ के संध्याकालीन अर्घ्य से पूर्व ही जयनगर बाजार में 11 हजार पावर का तार टूट कर गिर गया था. जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर जयनगर में काफी हो हंगामा भी हुई थी. विभाग के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर जांच भी किया था. पर कोई सुधार नहीं हो सका है. क्या कहते हैं अधिकारी इस बाबत सहायक विद्युत अभियंता कृष्णचंद्र प्रसाद ने बताया है कि उन्हें अब तक मामले की कोई जानकारी नहीं है. जानकारी लेकर इस पर उचित पहल की जायेगी. कस्टम के अधिकारी ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण जयनगर: कस्टम विभाग के अपर आयुक्त पटना बी के सहाय और सहायक आयुक्त मुजफ्फरपुर ने शनिवार को कस्टम कार्यालय जयनगर और कमला चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. कस्टम कार्यालय मे अधिकारियों से बैठक कर उन्होंने तस्करों को हतोत्साहित करने के लिए कड़े कदम उठाने तथा एरियर वसूली पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए. बैठक में बी के चौधरी, आर के दास, विनोद कुमार मंडल, परमानंद कुमार समेत अनेक कस्टम अधिकारी उपस्थित थे. सड़क दुर्घटना में एक घायल फोटो : 16परिचय: घायल महिला जयनगर : दुल्लीपट्टी के बीच एनएच 105 पर एक आटो रिक्शा के पलटने से प्रखंड के बरही पंचायत के मुसहरिया टोल प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सुनीता देवी बूरी तरह धायल हो गई. घायल सुनीता देवी को इलाज के लिए जयनगर पीएचसी लाया गया जहॉं उनकी चिन्ताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. ऑटो चालक गुदरी यादव ने बताया कि उनके आटो का हैंडल अचानक जाम हो जाने के कारण आटो बीच सड़क पर ही पलट गया.
जयनगर स्टेशन पर सुविधा की कमी
जयनगर स्टेशन पर सुविधा की कमी फोटो : 13, जयनगर स्टेशन जयनगर . जयनगर भारत नेपाल सीमा पर सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण शहर के रूप में जाना जाता है. यह शहर भारत और नेपाल दोनों देशों के लिए आवागमन का एक महत्वपूर्ण द्वार है. नेपाल के सिरहा, धनुषा जिले और भारत के दरभंगा और मधुबनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement