मधुबनी : सुबह के करीब 10 बजकर 35 मिनट हो रहे हैं. हम शहर मुख्यालय स्थित लघु सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में हैं. इस दौरान तक विभाग के कार्यपालक अधिकारी के साथ-साथ कई कर्मचारी कार्यालय नहीं आये हैं. कार्यपालक अभियंता के कार्यालय कक्ष में ताला लटका था. वहीं कार्यालय आये कर्मी धूप सेंक रहे थे. इसमें सहायक अभियंता भी साथ निभा रहे थे.
Advertisement
अभियंता लेट तो कर्मी भी गायब
मधुबनी : सुबह के करीब 10 बजकर 35 मिनट हो रहे हैं. हम शहर मुख्यालय स्थित लघु सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में हैं. इस दौरान तक विभाग के कार्यपालक अधिकारी के साथ-साथ कई कर्मचारी कार्यालय नहीं आये हैं. कार्यपालक अभियंता के कार्यालय कक्ष में ताला लटका था. वहीं कार्यालय आये कर्मी धूप सेंक रहे थे. […]
अधिकांश कर्मी नदारद
लघु सिंचाई विभाग के अधिकांश कर्मी कार्यालय नहीं आये थे. वे किस काम से विभाग से अनुपस्थित थे यह उपस्थित किसी कर्मियों ने नहीं बताया. जो कर्मी आये थे वे भी अपने-अपने टेबल पर रहने के बजाय धूप में बैठ कर आराम फरमा रहे थे. शायद काम नहीं रहने व अधिकारी के नहीं होने की निश्चिंतता ने इन्हें भी निश्चिंत कर दिया था.
अभियंता के कक्ष में था ताला
लघु सिंचाई विभाग में वैसे भी काम नहीं रहता है. अधिकारी आकर भी अधिकांशत: आराम ही फरमाते हैं, लेकिन इसमें भी अधिकारी कार्यालय आने से परहेज करते हैं.
सुबह 11 बजे तक कार्यपालक अभियंता के कार्यालय कक्ष में ताला लटका हुआ था. हालांकि हमारे आने की शायद किसी ने उन्हें सूचना दी. करीब 11:10 में वे कार्यालय पहुंचे. हमें बताया गया कि विभाग के एसी के आने की संभावना है. इसी को लेकर तैयारी हो रही थी. इस कारण वे आज कार्यालय में समय से नहीं आ सके.
क्या कहते हैं अधिकारी
लघु सिंचाई विभाग के अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद ने कहा कि जो कर्मी अनुपस्थित थे उन पर कार्रवाई होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement