झंझारपुर : नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र नारायण भंडारी के आवास पर महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा वर्तमान विधायक गुलाब यादव पर आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाने की आलोचना की गयी. कार्यकर्ताओं ने इस मामले को झूठा करार दिया. उन्होंने हाइकोर्ट […]
झंझारपुर : नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र नारायण भंडारी के आवास पर महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा वर्तमान विधायक गुलाब यादव पर आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाने की आलोचना की गयी.
कार्यकर्ताओं ने इस मामले को झूठा करार दिया. उन्होंने हाइकोर्ट में दायर मामला को वापस लेने की मांग नीतीश मिश्रा से की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दायर मामले के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ता नीतीश मिश्रा के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी कर सकती है.
बैठक में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि अनिल मंडल ने कहा कि विधायक के द्वारा संपति एवं अपराधिक मामला छुपाया नहीं गया है. नीतीश मिश्रा द्वारा ऐसा कदम इसलिए उठाया गया है, क्योंकि इस बार वो चुनाव हार गये हैं. उनके द्वारा 77, 78 प्रतिशत मतदान होने का भी आरोप लगाया है. जबकि इस बार जनता उत्साहित होकर मतदान में हिस्सा लिया है. बैठक में न्यायपालिका पर पूरा विश्वास जताया गया है.
कहा कि दायर मामला का परिणाम महागंठबंधन के पक्ष में ही आयेगा. इधर, विधायक गुलाब यादव ने कहा कि दायर मामला निराधार व दुर्भावना से ग्रसित है. इससे झंझारपुर के विकास में कोई बाधा नहीं आयेगा. झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र में विकास की गति को धीमा करने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है.
गौरतलब हो कि पटना उंच्च न्यायालय में पूर्व मत्री नीतीश मिश्रा द्वारा नामांकन के दौरान अापराधिक मामला को छुपाने का आरोप लगाकर मामला दायर किया था. दायर मामला याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत न्यायालय के द्वारा कर लिया गया है. दायर मामला में मंत्री श्री मिश्रा ने संपत्ति व अापराधिक मामला आयोग के समक्ष छुपाने का आरोप लगाया है.