मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र में अंतरजिला सेक्स रैकेट के बड़े मामले का रविवार की देर रात पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस धंधे से जुड़े चार महिला एवं छह पुरुष को सदर अनुमंंडल कार्यालय एवं निबंधन कार्यालय के समीप से पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार कोर्ट कैंपस के हवलदार सुदर्शन दास ने नगर थाना को देर शाम मोबाइल सेक्स रैकेट से जुड़े लोगों के उपस्थित होने की जानकारी दी. इस सूचना पर तत्काल ही नगर थाना पुलिस ने महिला पुलिस के सहयोग से अनुमंडल कार्यालय के समीप से चार महिला व तीन पुरुष ग्राहक को हिरासत में लिया.
इसी बीच महिलाओं के मोबाइल पर ग्राहकों के आने वाले कॉल को पुलिस ने रिसीव कर तीन अन्य पुरुष ग्राहक को भी दबोच लिया. इस रैकेट में नौगछिया पुलिस जिला एवं भागलपुर जिले की महिला भी शामिल है. पुलिस इन महिलाओं के फोन के माध्यम से धंधे में शामिल अन्य लोगों को दबोचने की प्रक्रिया में रात भर जुटी रही.
थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने बताया है कि जांच में कई अन्य लोगाें के हिरासत में आने की उम्मीद है. वहीं, प्रभारी एसपी एके पांडेय ने बताया कि सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटायी जा
रही है.