राशि उठाव के बाद भी नहीं बना थ्रेसिंग, राशि गबन की आशंका!चार माह पूर्व ही किया गया था राशि का उठाव फोटो : 4 परिचय: बीज गुणन प्रक्षेत्र मेें अर्द्धनिर्मित थ्रेसिंग फ्लोर बेनीपट्टी. कृषि विभाग में व्याप्त गड़बड़ी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. विभाग के द्वारा हर कृषि फार्म में करीब एक लाख की राशि से निर्माण होने वाली थ्रेसिंग फ्लोर का निर्माण राशि उठाव के लगभग चार माह गुजरने के बाद भी नहीं हुआ है. राशि उठाव के बाद भी निर्माण कार्य नहीं होने से कथित तौर पर इस मद में राशि गबन की आशंंका बन गयी है. बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के समीप कृषि फार्म में निर्माण होने वाली थ्रेसिंग फ्लोर राशि उठाव के चार महीनों के बाद भी पुरा नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार विभाग ने थ्रेसिंग फ्लोर के निर्माण के लिए 76 हजार की राशि तो शेड़ के निर्माण के लिए 25 हजार की राशि स्वीकृत की थी. फार्म के कर्मचारी शिवलखन पासवान ने बताया कि फार्म का निर्माण चार महीनों से रुका हुआ है, रुकने के कारण पूछने पर बताया कि निर्माण कार्य क्यूं रुका है, इसके संबंध में उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. वहीं संबेदक के द्वारा उक्त निर्माण कार्य में भी मानक का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण आलम है कि उक्त अर्धनिर्मित थ्रेसिंग फ्लोर भी कई जगहों से टूटने लगा है. जगह-जगह ईंट उखड गये है. थ्रेसिंग फ्लोर की ताजा स्थिति को देख साफ तौर पर स्पष्ट हो रहा है कि उक्त निर्माण कार्य में भी जमकर अनियमितता की गयी है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि उक्त जगह पर डेढ फीट नीचे व डेढ फीट उपर में ईंट का सोलिंग कर शेड का निर्माण करना था. ज्ञात हो कि उक्त थ्रेसिंग फ्लोर की 20 फीट चैडाई व 30 फीट लंबाई के साथ निर्माण होना था. वहीं सूत्रों ने बताया कि उक्त संबेदक के द्वारा ही अनुमंडल के मधवापुर, हरलाखी व बेनीपट्टी में थ्रेसिंग फ्लोर का निर्माण करना था. जो कहीं पूरा नहीं हुआ है. इस संबंध में संबेदक लक्ष्मी झा ने राशि मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही निर्माण करा दिये जायेंगे. वहीं उन्होंने निर्माण कार्य में अनियमितता की बात को नकारते हुए कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार ही निर्माण कराये गये है. हालांकि विभागीय अधिकारी थ्रेसिंग फ्लोर बनने का दावा कर रहे हैं. एसएओ अजीत कुमार यादव ने बताया है कि सभी बीज गुणन प्रक्षेत्र में थ्रेसिंग फ्लोर का निर्माण हो चुका है पर शेड का निर्माण नहीं हो सका है.
BREAKING NEWS
राशि उठाव के बाद भी नहीं बना थ्रेसिंग, राशि गबन की आशंका!
राशि उठाव के बाद भी नहीं बना थ्रेसिंग, राशि गबन की आशंका!चार माह पूर्व ही किया गया था राशि का उठाव फोटो : 4 परिचय: बीज गुणन प्रक्षेत्र मेें अर्द्धनिर्मित थ्रेसिंग फ्लोर बेनीपट्टी. कृषि विभाग में व्याप्त गड़बड़ी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. विभाग के द्वारा हर कृषि फार्म में करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement