24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रमुख की मौत पर शोक संवेदना

पूर्व प्रमुख की मौत पर शोक संवेदना झंझारपुर: पूर्व प्रमुख की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ककना टोल में मातमी माहौल तीसरे तीन भी व्याप्त है. इस दुखद घटना से प्रखंड सहित जिला के लोग आहत हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही सांसद विरेंद्र कुमार चौधरी, पूर्व उपप्रमुख मनीष राय, मानिक सिंह, बद्री […]

पूर्व प्रमुख की मौत पर शोक संवेदना झंझारपुर: पूर्व प्रमुख की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ककना टोल में मातमी माहौल तीसरे तीन भी व्याप्त है. इस दुखद घटना से प्रखंड सहित जिला के लोग आहत हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही सांसद विरेंद्र कुमार चौधरी, पूर्व उपप्रमुख मनीष राय, मानिक सिंह, बद्री नाथ मिश्र, प्रखंड प्रमुख अनुप कश्यप, डा. प्रो. संजीव झा, विरेंद्र नारायण भंडारी, राजद युवा नेता ललन यादव, दिलीप कुशवाहा, अनिल मंडल, मो. इरफान अंसारी, भुवनेश्वर कामति, राजू महतो, दिनेश मंडल, चंदू मंडल आदि लोग दिवंगत पूर्व प्रमुख ललन सिंह उर्फ लाल सिंह के घर पर पहुंचकर शोक संप्तत परिवार को सांत्वना दी. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि लाल सिंह सदैव लोगों की समस्या के निदान के लिए तत्पर रहते थे. उनके निधन से प्रखंडवासी आहत हैं. स्व. सिंह गुरूवार शाम को देवघर जाने वाले थे. देवघर जाने के लिए समान इक्कठा करने के लिए घर से निकले थे. रास्ते में भैरवस्थान थाना के नारायणपुर गांव के पुलिया के समीप टैक्टर व बाइक के आमने सामने की जबरदस्त ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय व परिजनों ने तत्काल जख्मी अवस्था में भगवतीपुर के निजी क्लीनीक में भरती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मधुबनी सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा भी नाजुक स्थिति देखते डीएमसीएच रेफर किया. परिजन द्वारा आरबी मेमोरियल में भरती कराया गया. आरबी मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सक ने भी नाजुंक स्थिति को देखते पीएमसीएच रेफर कर दिया. पर एंबुलेंस पर सवार होने से पहले लाल सिंह दुनिया को छोड़ चुके थे. लाल सिंह की मौत की सूचना पर विधायक गुलाब यादव , पूर्व मत्री विधायक नीतीश मिश्र, झंझारपुर प्रखंड प्रमुख अनुप कश्यप, जयमोहन झा, बद्री नाथ मिश्र, पूर्व मुखिया लालू यादव, रैयाम पूर्वी के मुखिया प्रवीण कुमार मिश्र, नरूआर के मुखिया सुजीत मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी रूपेंद्र कुमार झा, अंचलाधिकारी हेमंत कुमार दास, उपप्रमुख श्याम नारायण यादव आदि ने गहरी शाक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि लाल सिंह समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. प्रायोगिक परीक्षा 27 एवं 28 को झंझारपुर: शिवनंदन नंदकिशोर मिश्र महाविद्यालय भैरवस्थान की स्नातक प्रथम खंड की मनोविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 27 एवं 28 नवंबर को महाविद्यालय में ही होगा. 23 को प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव झंझारपुर: अनुमंडल मुख्यालय स्थित केजरीवाल हाई स्कूल प्रांगण में अवस्थित किसान भवन में 23 नवंबर को प्रखंड स्तरीय रवि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि इसी दिन कृषकों को रवि फसलों से संबंधित प्रशिक्षण वैज्ञानिकों व पदाधिकारियों के द्वारा दिया जाएगा. खंडहर में तब्दील स्वास्थ्य उपकेंद्र लोगो को लेना पड़ता निजी क्लिनीकों का सहारा फोटो: 6परिचय:-खंडहर स्वास्थ्य उपकेंद्रजयनगर : जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी पंचायत में स्वास्थ्य सुविधाओं का बिल्कुल टोटा है. कई दशक पहले इस पंचायत के लिए एक स्वास्थ्य उपकेंद्र को मंजूरी मिली थी लेकिन जमीन के अभाव में यह उपकेंद्र डोरबार पंचायत के कुआढ में बनाया गया. वर्तमान में यह स्वास्थ्य उपकेंद्र खंडहर में तब्दील हो चुका है. आसपास के लोग इसके प्रांगण में गोबर के उपले बना कर सुखाते हैं. उपकेंद्र के कक्ष अब भूसा और खरपतवार रखने के काम आते हैं . भवन में बड़े बड़े पीपल और बड़गद के पेंड उग आये हैं उपकेंद्र के लिए नर्स की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. पर , इस स्वास्थ्य उपकेंद्र को न तो भवन है और न ही चिकित्सक या नर्स के दर्शन भी यहां ं के लोगांे को हो पाता है. महिलाओं स्वास्थ्य संबंधी जांच कराने, प्रसव, बंध्याकरण आदि के लिए पांच किलोमीटर दूर जयनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या निजी क्लिनिकों का सहारा लेना पड़ता है. ग्रामीण राजकुमार, राम कुमार, लगनदेव सिंह, बतहू झा, शिवजी गुप्ता आदि ने बताया कि अस्पताल के अभाव में इस पंचायत के लोगों भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सूचना के अधिकार के तहत ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारी से सूचना मांगा है ि कइस अस्पताल में कौन से चिकित्सक एवं नर्स प्रतिनियुक्त किए गए है. इस बाबत स्वास्थ्य पदाधिकारी जयनगर एस के विश्वकर्मा ने बताया कि दुल्लीपट्टी का स्वास्थ्य उपकेंद्र लगभग पांच साल से बंद है. इस उपकेंद्र में एक नर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है जो बगल के महावीर मंदिर में स्वास्थ्य शिविर चलाती है. उन्होंने बताया कि दुल्लीपट्टी स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन निर्माण कराने के लिए सिविल सर्जन मधुबनी को पत्र लिखा गया है.आमरण अनशन की चेतावनी जयनगर : प्रखंड के दुल्लीपट्टी गांव के वयोवृद्ध लक्ष्मी नारायण झा ने लगभग ढाई वर्ष पूर्व व्रजपात से मरे अपने पुत्र के विधवा को मुआवजा राशि नहीं मिलने से आहत होकर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने की विवशता जतायी है. उन्होंने अनुमंडलाधिकारी को लिखे आवेदन में कहा कि उनके पुत्र धैर्यकान्त झा की मृत्यु 18 मई 2013 को व्रजपात से हो गई थी. मृतक की पत्नी रेखा देवी ने इंदिरा गांधी विधवा पेंशन के लिए आवेदन दिया ,लेकिन अभी तक उनके आवेदन को स्वीकृति नहीं मिली है. मृतक की पत्नी रेखा देवी ने राष्ट्रीय पारिवारिक पेंशन के लिए भी आवेदन दिया ,पर उस आवेदन पर भी कोई कारवाई नहीं हुई. उनके द्वारा आपदा अनुदान की अर्जी भी अनुमंडल कार्यालय में लंबित है.आवेदक लक्ष्मी नारायण झा ने आवेदन में लिखा है कि यदि उनके आवेदन पर 15 दिनों के अन्दर उन्हें वांछित लाभ नहीं दिया गया तो वे 07 दिसंबर 2015 से अपने परिवार के साथ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने को विवश होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें