24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाली के लचका पुल जर्जर , परेशानी

पाली के लचका पुल जर्जर , परेशानी पुल के टूटने से भंग होगा पाली-कमतौल का संपर्क फोटो:3 एसएच 52 से पाली कमतौल जाने वाली पथ में जर्जर हुआ पुल बेनीपट्टी. एसएच 52 पथ बेनीपट्टी-सीतामढ़ी पथ से पाली बैंगरा कोठी होते हुए कमतौल जाने वाली मुख्य पथ के बीच पाली गोठ स्थित लचका पुल की जर्जरता […]

पाली के लचका पुल जर्जर , परेशानी पुल के टूटने से भंग होगा पाली-कमतौल का संपर्क फोटो:3 एसएच 52 से पाली कमतौल जाने वाली पथ में जर्जर हुआ पुल बेनीपट्टी. एसएच 52 पथ बेनीपट्टी-सीतामढ़ी पथ से पाली बैंगरा कोठी होते हुए कमतौल जाने वाली मुख्य पथ के बीच पाली गोठ स्थित लचका पुल की जर्जरता के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पुल में एक ओर जहां दर्जनों जगहों पर दरारें हैं, वहीं पुल की उंचाई कम होने के कारण हल्की बारिश होने पर भी पानी लचका पुल पर आ जाने से लोगों के सामने आफत आ जाती है. 1996 ई में किया गया था निर्माण उक्त पुल का निर्माण वर्ष 1996 में तत्कालीन विधायक शालीग्राम यादव ने ऐच्छिक कोष से लगभग पांच लाख से अधिक की राशि खर्च कर निर्माण करवाया था. निर्माण के 19 वर्ष गुजर जाने के बाद भी उक्त पुल का जीर्णोद्धार के प्रति साकारात्मक पहल नहीं होने से लचका पुल जहां अब खतरनाक बनती दिखायी दे रही है, वहीं यह पुल कब बड़ी दुर्घटनाओं को अंजाम दे यह कहना मुश्किल बना हुआ है. ज्ञात हो कि उक्त पथ से दरभंगा आने जाने वालों की तादाद दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. बावजूद पुल के निर्माण या जीर्णोद्धार के प्रति किसी भी स्तर पर पहल नहीं की जा रही है. व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष सह जदयू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि लचका पुल में उपयोग किये गये अधिकांश ह्यूम पाइप के उपयोग किये जाने के कारण पुल कब टूट जायेगा, कहना मुश्किल है. पुल के ध्वस्त होने पर पाली पंचायत कई भागों में विभक्त हो जायेगा, पुल के टूटने से इलाके के लोगों को बसैठ होकर दरभंगा व अन्य जगहों पर जाना पड़ेगा. श्री मिश्रा ने बताया कि पुल की उंचाई नहीं होने के कारण पुल अब अनुपयोगी हो गया है. बाढ़ या जलजमाव होने पर पानी की निकासी नहीं हो पाती है. पुल के नीचे काफी मात्रा में कचरा भरा होने के कारण पुल किसी योग्य नहीं रह गया है. क्या कहते हैं लोग ग्रामीण जागेश्वर यादव, अब्दुल खालिक, इंद्रकांत मिश्र, देवेंद्र मंडल, दर्शन पासवान, छेदी झा व नवोनारायण झा सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि लचका पुल पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. ऐसे में उक्त पुल का निर्माण होना आवश्यक है. वहीं ग्रामीणों ने पुल निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है. क्या कहते हैं पदाधिकारी इस संबध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान ने बताया कि जल्द ही उक्त पुल के संदर्भ में रिपोर्ट विभाग के वरीय अधिकारी को भेजकर कार्रवाई के लिए निर्देष लिया जायेगा. निर्देश मिलते ही पुल निर्माण की पहल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें