मधवापुर : बिहारी, साहरघाट सहित प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर तीसरे दिन भी मां काली की पूजा धूमधाम से की गयी. इस मौके पर पूजास्थलों पर महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक मां काली की पूजा अर्चना की और अपनी मन्नतें पूरी करने के लिये मां के चरणों में खोइंछा भरा. पूजा के दौरान बजनेवाले धार्मिक धुन से […]
मधवापुर : बिहारी, साहरघाट सहित प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर तीसरे दिन भी मां काली की पूजा धूमधाम से की गयी. इस मौके पर पूजास्थलों पर महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक मां काली की पूजा अर्चना की और अपनी मन्नतें पूरी करने के लिये मां के चरणों में खोइंछा भरा.
पूजा के दौरान बजनेवाले धार्मिक धुन से संपूर्ण क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. इस अवसर पर कई जगहों पर पूजा समितियों द्वारा ग्रामीण बच्चों के बीच धार्मिक श्लोक, संगीत एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजन की जा रही है. मां काली के दर्शनार्थ पूजा स्थलों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है जहां पूजा समितियों के स्वयंसेवीयों द्वारा भक्तों की पूजा को संपन्न कराने के लिये सहयोग प्रदान किये जा रहे हैं.
झंझारपुर. अनुमंडल क्षेत्र के रैयाम, हैंठीबाली, समियां, नगर पंचायत के परतापुर सहित दर्जनों जगहों पर धूमधाम से काली पूजा जा मनायी जा रही है. रैयाम गांव में चार दिवसीय काली पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. गांव के रंजीत मिश्रा ने बताया कि उक्त स्थल पर वर्षों से पूजा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं तथा मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
मूर्ति का विसर्जन
फुलपरास . अनुमंडल क्षेत्र में हो रहे काली पूजा के बाद की शुक्रवार को मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया. मुख्यालय मे काली पूजन समिति के द्वारा
मूर्ति का विसर्जन किया गया. जगतपुर, कालापटी, घोघरडीहा, नरहीया आदि जगहों पर हर्षोल्लास के साथ काली पूजा मनायी गयी.