24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में लगेगी शिकायत पेटी: सीएस

मधुबनी : नव पदस्थापित सिविल सर्जन डाॅ नरेंद्र भूषण ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई अनियमितता पायी. सबसे पहले सिविल सर्जन शल्य कक्ष गये. वहां एसी खराब पड़ा था. सिविल सर्जन ने इसकी मरम्मत कराने का आदेश दिया. ओटी में एक ही लाइट काम कर रहा था. सिविल […]

मधुबनी : नव पदस्थापित सिविल सर्जन डाॅ नरेंद्र भूषण ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई अनियमितता पायी. सबसे पहले सिविल सर्जन शल्य कक्ष गये. वहां एसी खराब पड़ा था. सिविल सर्जन ने इसकी मरम्मत कराने का आदेश दिया. ओटी में एक ही लाइट काम कर रहा था.

सिविल सर्जन ने आदेश दिया कि दोनों लाइट को चालू किया जाये. शुल्य कक्ष के बगल में चल रहे स्टरलाइजेशन रूम में गंदगी देख सिविल सर्जन ने इसकी सफाई करने का ओटी कर्मी को आदेश दिया. इसके बाद सिविल सर्जन ने इमर्जेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. जहां गंदगी देख सिविल सर्जन काफी नाराज हुए व अस्पताल प्रबंधक से कहा कि जबतक पूरा सदर अस्पताल परिसर चकाचक नहीं हो जाता तबतक अस्पताल प्रबंधक के वेतन से 20 प्रतिशत की कटौती की जायेगी.
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने शिशु वार्ड के आगे से सालों से बेकार पड़े स्टरलाइजर को हटाने का आदेश दिया. परिवार कल्याण निबंधन कक्ष के समीप बंद पड़े वाटर कूलर को हटाने का भी आदेश दिया. वहां जलापूर्ति के टूटे नल को दुरुस्त कराने को कहा.
वायरिंग को भी सही हालत में रखने को कहा ताकि कोई हादसा नहीं हो. बाहर में रखे कोल्ड चेन को भी उचित जगह पर रखने को कहा. जगह जगह अस्पताल परिसर में बेतरतीब तरीके से लटके तार को सही करने का आदेश दिया. टेलीमेडिसिन कक्ष व टीकाकरण कक्ष के आगे वायरिंग सही नहीं रहने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की. सिविल सर्जन डऍ नरेंद्र भूषण ने सभी विभागों में सुझाव व शिकायत पेटी लगाने को कहा.
सिविल सर्जन कार्यालय में सुझाव व शिकायत पेटी लगा दी गयी है. सिविल सर्जन ने एक्स-रे रूम का भी निरीक्षण किया व आदेश दिया कि एक्स-रे सेवा सदर अस्पताल में 24 घंटे व सातों दिन चालू रहेगा. एक्स-रे कर्मी रात में भी अस्पताल में ही रहेंगे. एक्स-रे कक्ष के आगे सिविल सर्जन ने मरीजों के लिए वेटिंग चेयर लगाने का आदेश भी दिया.
साथ ही विद्युत प्रकाश के लिए सीएलएफ बल्ब लगाने को कहा. अस्पताल प्रबंधक को घूम घूम कर सदर अस्पताल का जायजा लेने को कहा. साथ ही सभी छोटी मोटी समस्याओं को दूर करने की दिशा में पहल करने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन के साथ एसीएमओ डाॅ अर्जुन प्रसाद साहु भी थे. सिविल सर्जन ने निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक को भी कई आदेश निर्गत किये. सिविल सर्जन ने कहा कि लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें