जयनगर : जयनगर बस्ती पंचायत स्थित रेलवे क्रासिंग के पास रेल ट्रैक के बगल में दुल्लीपट्टी पंचायत के खैरा टोल निवासी राम उदगार ठाकुर के पुत्र मिथिलेश ठाकुर (उम्र 18 वर्ष) का शव मिला है. थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि मिथिलेश ठाकुर जयनगर शहीद चौक स्थित चलित्तर ठाकुर की दुकान में काम करता था और वहीं रहता था.
शनिवार की रात साढ़े सात बजे वह दुकान से निकला. बहुत देर तक वापस नहीं आने पर उसकी खोजबीन शुरू की गयी. रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक के बगल में उसकी लाश बरामद हुई. उन्होंने बताया कि उसके गरदन में गमछा बंधा हुआ था. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. उसके परिजन भी साथ हैं.