जयनगर : पुलिस ने प्रखंड के फुलकाहा गांव स्थित कमला नदी के पास से एक खेत से एक सिरकटी लाश बरामद किया है. लाश कमलाबाड़ी छर्रापट्टी निवासी यदुनंदन यादव की चालीस वर्षीया पत्नी दुखनी देवी की बतायी जाती है. जयनगर थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि बीते 28 अक्तूबर को यदुनंदन यादव ने जयनगर थाने में अपनी पत्नी दुखनी देवी की हत्या के नियत से अपहरण का एक मामला दर्ज कराया था। उनकी पत्नी विगत 24 अक्तूबर से लापता थी.
यदुनंदन यादव ने ललित यादव समेत पांच लोगों पर हत्या की नियत से अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित ललित यादव को घर से दबोच लिया. ललित यादव के निशानदेही पर फुलकाहा गांव के कमला नदी के किनारे शोभा डीलर के खेत से दुखनी देवी का बेसिर धर बरामद किया गया.
इस मामले में ललित यादव, उनके पिता सत्यनारायण यादव, रामजस देवी, भाई अजीत यादव और झड़ी यादव नामजद आरोपित बनाया गया है.थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.