11 से 3 बजे तक होगा नामांकन
Advertisement
नामांकन आज से, तीन ने कटाया एनआर
11 से 3 बजे तक होगा नामांकन नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 15 को मधुबनी : बिहार विधानसभा निर्वाचन 2015 में नाम निर्देशन की पांचवें व अंतिम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जायेगी. आठ से 15 अक्तूबर तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के लिए निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालयों में एनआर […]
नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 15 को
मधुबनी : बिहार विधानसभा निर्वाचन 2015 में नाम निर्देशन की पांचवें व अंतिम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जायेगी.
आठ से 15 अक्तूबर तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के लिए निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालयों में एनआर कटना शुरू हो गया है. विभिन्न दलों के प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने की तिथि की घोषणा करने के कार्य शुरू कर दिये हैं.
जिले के 10 विधान सभा क्षेत्र के लिए बनाये गये 10 निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालयों में गुरुवार को 11 से तीन बजे दिन तक प्रत्याशी अपने नामांकन का परचा दाखिल कर सकते हैं.
विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण के नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर है. नाम संविक्षा की तिथि 16 अक्तूबर, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर है. मतदान पांच नवंबर को होगी जबकि मतगणना आठ नवंबर को निर्धारित है.
नामांकन की तिथि निर्धारित
विधानसभा निर्वाचन 2015 में जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्र से खड़े होने वाले प्रत्याशियों ने नामांकन करने की तिथि की घोषणा करनी शुरू कर दी है.
महागंठबंधन से जदयू के फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गुलजार देवी 10 अक्तूबर को फुलपरास में, लौकहा विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी लक्ष्मेश्वर राय 12 अक्तूबर को फुलपरास में एवं बाबूबरही से जदयू प्रत्याशी कपिलदेव कामत 13 अक्तूबर को मधुबनी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. यह जानकारी जदयू प्रवक्ता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने दी.
महागंठबंधन के बेनीपट्टी से कांग्रेस प्रत्याशी भावना झा एवं हरलाखी विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मो शब्बीर अहमद 14 अक्तूबर को बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. यह जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शीतलांबर झा ने दी.
भारतीय मित्र पार्टी के अध्यक्ष धनेश्वर महतो बिस्फी विधानसभा से एवं प्रदेश अध्यक्ष इनामुर रहमान मधुबनी विधानसभा से 14 अक्तूबर को मधुबनी में नामांकन करेंगे.
राजद के मधुबनी विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी समीर महासेठ एवं बिस्फी से डॉ फैयाज अहमद 14 अक्तूबर को मधुबनी में नामांकन पत्र भरेंगे.
खजौली से राजद प्रत्याशी सीताराम यादव 13 अक्तूबर को जयनगर में नामांकन पत्र भरेंगे. यह जानकारी राजद जिलाध्यक्ष ने दी. एनडीए गंठबंधन से भाजपा के बेनीपट्टी प्रत्याशी विनोद नारायण झा एवं रालोसपा के वसंत कुशवाहा हरलाखी से बेनीपट्टी में 14 अक्तूबर को नामांकन पत्र भरेंगे.
10 अक्तूबर को भाजपा के झंझारपुर प्रत्याशी नीतीश मिश्रा झंझारपुर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
नौ अक्तूबर को भाजपा प्रत्याशी फुलपरास से राम सुंदर यादव एवं लौकहा के प्रत्याशी प्रबोध प्रियदर्शी फुलपरास में नामांकन परचा दाखिल करेंगे.
रामदेव महतो मधुबनी के भाजपा प्रत्याशी एवं रालोसपा से बिस्फी के प्रत्याशी मनोज यादव 14 अक्तूबर को नामांकन का परचा मधुबनी में भरेंगे व राजनगर से भाजपा प्रत्याशी रामप्रीत पासवान झंझारपुर में 14 अक्तूबर को ही परचा दाखिल करेंगे. उक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने दी.
सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त हुए अधिकारी
नामांकन की प्रक्रिया के दौरान प्राय: ऐसा देखा गया है कि भारी संख्या में प्रत्याशी के समर्थक उपस्थित हो जाते हैं. ऐसे में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
इस परिस्थिति को रोकने के लिए जिला मुख्यालय में विभिन्न स्थानों पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गयी है. उदय शंकर सिंह सहायक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दंडाधिकारी के रूप में एक चार पुलिस बल के साथ सदर अनुमंडल स्थित एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ के बाहर तैनात रहेंगे.
आमोद कुमार अभियंता पुलिस बलों के साथ अनुमंडल कार्यालय सदर के प्रवेश द्वार पर ड्राप गेट, अजय कुमार जिला मत्स्य पदाधिकारी वाट्सन उच्च विद्यालय के दक्षिण द्वार के निकट रेडक्रास जाने वाली मोड़ पर ड्राप गेट के नजदीक शशी भूषण भारत राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी रजिस्ट्री कार्यालय के उत्तरी द्वार पर एवं विपिन कुमार जिला योजना पदाधिकारी पशु पालन कार्यालय के त्रिमुहान पर पुलिस बलों के साथ मौजूद रहेंगे.
एनआर रशीद कटानी शुरू
विधानसभा चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों के द्वारा एनआर (नाजीर रशीद) कटाने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गया. सदर अनुमंडल कार्यालय में दो विधान सभा क्षेत्र के लिए तीन एनआर रशीद काटा गया.
नाजीर द्वारा भारतीय मित्र पार्टी के मधुबनी से प्रत्याशी इनामुर रहमान का पहला एनआर काटा गया. वहीं, दूसरा एनआर बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र से सेवानिवृत्ति कर्नल श्यामानंद झा ने, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी से प्रत्याशी के रूप में एनआर कटाया.
तीसरा एनआर मधुबनी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रंजीत झा ने कटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement