23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जिला न्यायालय का 47वां स्थापना दिवस मना

जिला न्यायालय का 47 वें स्थापना दिवस पर न्यायालय परिसर में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मधुबनी. जिला न्यायालय का 47 वें स्थापना दिवस पर न्यायालय परिसर में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी, प्रधान न्यायाधीश आर के बच्चन, संघ अध्यक्ष अमरनाथ झा, लायर्स एशोसिमन अध्यक्ष बोध कृष्ण झा, वरीय अधिवक्ता रामचन्द्र सिन्हा व कमल नारायण यादव ने संयुक्त रुप से दीप जला कर किया. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कही कि जिस तरह गाड़ी चार चक्के के बीना नही चलती है. उसी तरह न्यायालय रुपी गाड़ी भी जज, वकील, न्यायालय कर्मी व पक्षकार रुपी चक्का के एक साथ चले बिना आगे नहीं बढ़ सकती. इसमें से यदि एक भी कम हो गया तो गाड़ी का चलना असंभव है. जिस तरह जज के बिना वकील अधूरे हैं, उसी तरह वकील के बिना जल भी अधूरा ही रहते हैं. न्यायालय व न्यायिक कार्य में बार का अधिक सहयोग होता है. सहयोग के कारण ही स्थापना के बाद से न्यायालय का विकास हो रहा है. उन्होंने जल्द ही न्यायालय का नया भवन का भूमि पूजन व लायर्स भवन का निर्माण होने का आश्वासन दिया. वहीं अन्य वक्ताओं ने न्यायालय के 8 अप्रैल 1978 के जिला न्यायालय के स्थापना से व पूर्व के इतिहास के बारे में जानकारी दी.

वरीय अधिवक्ता हुए सम्मानित

स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के वरीय अधिवक्ता 95 वर्षिय रामचन्द्र सिन्हा को सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी व प्रधान न्यायाधीश ने दोपट्टा व मेमोंटो दिया. कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश आर के बच्चन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव तेज कुमार प्रसाद, एडीजे द्वितीय पुनीत मालवीय, एडीजे तृतीय वेद प्रकाश मोदी, एडीजे चतुर्थ मो. मंजूर आलम, एडीजे छह गौरव आनंद, प्राधिकार सचिव तेज कुमार प्रसाद, एसीजेएम प्रथम अनुप सिंह, एसीजेएम अंजनी कुमार गोंड, न्यायिक दण्डाधिकारी किशोर न्याय परिषद कुमारेश, एसडीजेएम स्वाती सुरेंद्र, मुंसिफ प्रथम विश्वजीत सिंह, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी मो. शोयब, प्रतीक रंजन चौरसिया सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें