Advertisement
डीएम आवास के समक्ष प्रदर्शन
वार्ड-26 के प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण का छात्रों ने किया विरोध मधुबनी : मुख्यालय स्थित भौआड़ा के वार्ड नंबर-26 में महादलित टोले के प्राथमिक विद्यालयों की भूमि पर अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विद्यालय की भूमि को बचाने के दिशा में अब स्थानीय लोगों के साथ छात्रों ने भी पहल […]
वार्ड-26 के प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण का छात्रों ने किया विरोध
मधुबनी : मुख्यालय स्थित भौआड़ा के वार्ड नंबर-26 में महादलित टोले के प्राथमिक विद्यालयों की भूमि पर अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विद्यालय की भूमि को बचाने के दिशा में अब स्थानीय लोगों के साथ छात्रों ने भी पहल शुरू कर दी है.
अतिक्रमण के विरोध में विद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को डीएम आवास के समक्ष प्रदर्शन किया और भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने की मांग की.
कॉपी न किताब, न मध्याह्न् भोजन की चिंता
प्राथमिक विद्यालय के छात्र दीपक, राजू, गीता, सुखिया, पार्वती सहित दर्जनों बच्चों के हाथों में गुरुवार को न तो किताब-कॉपी थी और न ही मध्याह्न् भोजन खाने की चिंता ही चेहरे पर थी.
सभी बच्चे अपने विद्यालय की जमीन को बचाने के लिए चिंतित थे. छोटे-छोटे बच्चे अपने साथ अपने माता-पिता को लेकर करीब 10 बजे ही जिला पदाधिकारी के आवास के सामने पहुंच गये थे. इस दौरान इन बच्चों ने जिला पदाधिकारी के आवास के सामने प्रदर्शन किया. हालांकि इन्हें यह नहीं मालूम था कि इस प्रदर्शन का मतलब क्या होता है.
प्रदर्शन कर रहे दीपक व राजू ने बताया कि उनके माता-पिता और अन्य लोगों ने बताया कि जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करोगे तो विद्यालय की जमीन बच जायेगी. बच्चे अपने विद्यालय की जमीन को बचाने के लिए जिला पदाधिकारी के आवास पर उनसे मिलने आये थे, लेकिन उनके आवास पर नहीं रहने की जानकारी मिलने पर बच्चे अपने अभिभावक के साथ घंटों वहां प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बच्चों के अभिभावक ने बताया कि फिलहाल भौआड़ा प्राथमिक विद्यालय का संचालन फिलहाल सामुदायिक भवन में किया जा रहा है. इसी परिसर में मध्याह्न् भोजन भी बनाया जाता है. इसका कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
अतिक्रमणकारियों की ओर से सरकारी जमीन को हड़पने का खेल बदस्तूर जारी है. जहां भी सरकारी जमीन खाली दिखी उसका अतिक्रमण कर लिया जा रहा है. इस खेल में अतिक्रमणकारियों ने विद्यालय की जमीन तक को नहीं बख्शा. भौआड़ा के वार्ड नंबर 22 में प्राथमिक विद्यालय की जमीन का भी अतिक्रमण कर लिया गया. इसके विरोध में गुरुवार को छात्रों ने जिला पदाधिकारी के आवास के सामने प्रदर्शन कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement