Advertisement
आत्मा की आवाज पर करें मतदान : लाल बहादुर
मधुबनी/मधेपुर : जिले में पंचायत प्रतिनिधियों की स्थिति अन्य प्रदेशों के जिला की तुलना में काफी निराशाजनक है. ये बातें स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी लाल बहादुर सिंह ने जिले के विभिन्न पंचायतों के दौरे के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीत गये तो जिले के पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय […]
मधुबनी/मधेपुर : जिले में पंचायत प्रतिनिधियों की स्थिति अन्य प्रदेशों के जिला की तुलना में काफी निराशाजनक है. ये बातें स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी लाल बहादुर सिंह ने जिले के विभिन्न पंचायतों के दौरे के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव जीत गये तो जिले के पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय को कम से कम 50 हजार रुपये करने के लिए विधानपरिषद में आवाज बुलंद करेंगे. उन्होंने कहा कि वे एक या दो नहीं जिले के सभी पंचायतों को मॉडल पंचायत बनाने और पंचायत प्रतिनिधियों की अनुशंसा और नेतृत्व में विकास कार्य कराने के लिए आवाज बुलंद करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी जिले के पंचायत प्रतिनिधियों को वे सारे अधिकार नहीं मिले हैं जो उन्हें मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वे सभी पंचायत प्रतिनिधियों और जिला पार्षदों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को सरकारी वाहन उपलब्ध कराने के लिए आवाज बुलंद करेंगे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से किसी प्रलोभन में नहीं आने और आत्मा की आवाज पर मतदान करने का आह्वान किया, ताकि स्वच्छ लोकतंत्र का सपना साकार हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement