27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों का समय पर वेतन भुगतान

मधुबनी: समस्याओं से घिरी मधुबनी शहर में विकास योजनाओं की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिये नगर परिषद बोर्ड ने सरकारी राजस्व के बाबत 160 करोड़ की योजनाओं को मूर्त रूप देने का प्रयास शुरू कर दिया है. इन योजनाओं में खास कर मुसलिम बहुल इलाके के विकास में करीब 10 करोड़ रुपये खर्च […]

मधुबनी: समस्याओं से घिरी मधुबनी शहर में विकास योजनाओं की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिये नगर परिषद बोर्ड ने सरकारी राजस्व के बाबत 160 करोड़ की योजनाओं को मूर्त रूप देने का प्रयास शुरू कर दिया है. इन योजनाओं में खास कर मुसलिम बहुल इलाके के विकास में करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. जबकि जल जमाव की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को निजात दिलाने के लिये व ड्रेनेज सिस्टम को बहाल करने के लिये भी योजना बनी है. इन शहरी विकास योजनाओं को शहर के धरातल पर उतारने के लिये नगर परिषद के सभागार में वार्ड पार्षदों की एक बैठक मुख्य पार्षद खालिद अनवर की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान योजनाओं को मजबूती से कैसे अमलीजामा पहनाया जाय, इस पर विस्तृत चर्चा की गयी. मुख्य पार्षद श्री अनवर ने बताया है कि 30 वार्ड में ड्रेनेज सिस्टम पूरा करने के लिये 79 करोड़ 56 लाख 76 हजार रुपये खर्च होंगे. वहीं सेवरेज निर्माण के लिये 68 करोड़ 68 लाख 85 हजार रुपये व्यय होगा. साथ ही यह भी कहा कि 26 सितंबर तक सभी काम का विवरणी नगर विकास को भेज देना है नहीं तो आगे से सरकार द्वारा राशि नहीं दी जायेगी. बैठक में सभी वार्ड पार्षद शामिल हुए. पूर्व की बैठक की संपुष्टि के उपरांत आगे की कार्रवाई की गयी. सात बिंदुओं पर चर्चा की गयी. उच्च न्यायालय के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में नगर परिषद सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान स्वीकृति की घटनोत्तर स्वीकृति सहित वेतन भुगतान पर विचार, अनुबंध पर नियुक्त किये गये कर्मियों के वेतनादि भुगतान पर विचार, टेंपो का भाड़ा निर्धारण करने पर विचार, लोक लेखा समिति के गठन पर विचार, दुकान का जमा राशि वापस करने पर विचार सहित अन्य कई बिंदुओं पर विचार किया गया. इन सभी बिंदुओं पर मुख्य पार्षद ने कहा कि जल्द ही बकाया वेतन की भुगतान की व्यवस्था की जायेगी. शहर में चल रहे टेंपो के भाड़ा निर्धारण के लिये सभी चालकों के साथ बैठक कर भाड़ा निर्धारित कर दी जायेगी. डोर टु डोर कचरा प्रबंधन पर मुख्य पार्षद ने कहा कि एनजीओ एक सप्ताह के अंदर काम करना शुरू कर देगी.

सोमवार को हुए बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के अनुपस्थिति पर मुख्य पार्षद ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी शहर के काम काज को सही तरीके से नहीं चलने देना चाहते हैं. बोर्ड के बैठक में नहीं आते हैं. वहीं बैठक में वार्ड 7 के पार्षद खुशी देवी ने होल्डिंग कर नहीं बढ़ाने का सुझाव दिया. उनका कहना था कि दरभंगा में भी कर नहीं बढ़ाया गया. वहीं वार्ड 6 के पार्षद पूनम देवी ने अपने वार्ड के सड़क पवन रेडियो हाउस से लक्ष्मी होमियो हॉल तथा महेश चौधरी के घर से प्रकाश चौधरी के घर की सड़क नहीं बनने पर मुख्य पार्षद से स्पष्टीकरण मांगा. इस पर मुख्य पार्षद ने कहा कि जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण शुरू होगा. बैठक में वार्ड समीउर रहमान, मुंसिका प्रतिभा रंजन, समीतुल्लाह खान झुना, शहनाज खातून, जटाशंकर झा, सुभाष चंद्र मिश्र, जयशंकर राय सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे. बैठक में मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने कहा कि नागरिक सुविधा अंतर्गत 10 करोड़ रुपया आया है. इसके तहत 3 से 5 करोड़ बस पड़ाव के निर्माण के लिये शहर के सभी वार्ड में स्ट्रीट लाइट के लिये 1 करोड़, सामुदायिक भवन के लिये 1 करोड़, पथ एवं पुल पुलिया के लिये 1 करोड़ व नाला निर्माण के लिये 1 करोड़ खर्च किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें