Advertisement
लू की लहर जारी, रुला रही बिजली
पारा पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस के पास, लोग बेहाल मधुबनी : बीते सप्ताह से तप रहे लोग रविवार को भी भीषण गरमी से कराहते रहे. तापमान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. वहीं, चिलचिलाती धूप से निजात भी नहीं मिल रहा है. दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. इस […]
पारा पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस के पास, लोग बेहाल
मधुबनी : बीते सप्ताह से तप रहे लोग रविवार को भी भीषण गरमी से कराहते रहे. तापमान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. वहीं, चिलचिलाती धूप से निजात भी नहीं मिल रहा है. दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. इस कारण शहर की ज्यादातर सड़कें सुनसान दिखी. लोग अपने अपने घरों में ही कैद रहे. इक्का दुक्का लोग ही सड़क पर दिखाई दे रहे थे.
वहीं, जो थे वे लोग पसीना से तर बतर और परेशान दिख रहे थे. गरमी का आलम इस कदर कहर बरपा रहा था कि इनसान तो इनसान जानवर भी सड़क पर नहीं दिख रहे थे. मवेशियों को सड़क किनारे दुकानों के रोड के नीचे या छायादार वृक्षों के नीचे बैठे देखा गया. वहीं, दिन भर बिजली की आंख मिचौली भी जारी रही.
सुबह 29 डिग्री तापमान
रविवार को सुबह नींद खुली तो 29 डिग्री पारे से मुलाकात हुई. दिन निकलने के साथ सूरज ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया. सुबह के नौ बजे पारा 37 डिग्री पार कर गया. दोपहर के ठीक 12 बजे पारा 43 डिग्री रहा. देर शाम पारे में कुछ गिरावट आयी. हालांकि गरमी ने पसीना छुड़ा दिया.
मॉनसून आये, तो फुर्र हो जायेगी गरमी
जिले के लोगों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में 15 जून तक मॉनसून आने की संभावना जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement