Advertisement
अव्वल रहीं बासोपट्टी की कई छात्राएं
इंटर परिणाम : कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर बन करेगा समाज की सेवा बासोपट्टी : भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों से इंटर साइंस परीक्षा के रिजल्ट में कई छात्र एवं छात्राएं की नाम जिले के टॉपर सूची में आने से आमजनों में काफी खुशी देखी जा रही हैं. बता दें कि बभनदई चौक स्थित राम जानकी […]
इंटर परिणाम : कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर बन करेगा समाज की सेवा
बासोपट्टी : भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों से इंटर साइंस परीक्षा के रिजल्ट में कई छात्र एवं छात्राएं की नाम जिले के टॉपर सूची में आने से आमजनों में काफी खुशी देखी जा रही हैं.
बता दें कि बभनदई चौक स्थित राम जानकी रामसेवक महाविद्यालय के चार परीक्षार्थियों ने अच्छा अंक लाकर सीमावर्ती इलाके का नाम रौशन किया है.बासोपट्टी प्रखंड के उछाल गांव निवासी चंद्रशेखर प्रसाद की पुत्री अनुपम कुमारी ने 399 अंक लायी है. उमगांव के रौशन कुमार 395 एवं मलमल गांव के नवल किशोर यादव 390 अंक लाया है.
बासोपट्टी कॉलेज से चार परीक्षार्थियों ने जिला सहित बिहार राज्य का नाम ऊंचा किया है. अनुपम ने दूरभाष पर बतायी कि आगे पढ़ाई संघर्ष के साथ जारी रहेगी. आगे पढ़ाई पूरा करके आइएएस बनना चाहता हूं. इसी तरह नवल किशोर ने बताया कि मेरे पिता गांव के किसान है. वह काफी मेहनत से रुपये खर्च कर सारी पढ़ाई की जिम्मा उठाया है.
हमेशा नेक इंसान बनने की प्रेरित किया है. रौशन कुमार का कहना है कि मेरे पिता कहते आ रहे हैं कि मेरा बेटा भविष्य में समाज की सेवा के लिये एक अच्छे डॉक्टर बने. इंटर साइंस रिजल्ट में बासोपट्टी राम जानकी रामसेवक कॉलेज की छात्र रागनी राय ने अच्छा अंक लाकर मधुबनी जिले में नाम रौशन की हैं. रागनी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत सांइस विषय से परीक्षा दी थी. जिसमें कुल 401 अंक लायी है. रागनी राय जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सहौरा गांव निवासी रामाश्रय यादव की पुत्री बतायी जा रही है. जब उनके पिता बासोपट्टी थाना में प्रभारी के रूप में कार्यरत थे.
वह अभी फिलहाल में गोपालगंज में सब इंस्पेक्टर पद पर बने हुये है.उसी समय में अपने पुत्री का नामांकन बासोपट्टी कॉलेज में किया था. दूरभाष पर रागनी ने बतायी कि आगे पढ़ाई जारी रहेगी.
अब मेडिकल की तैयारी जोर शोर के साथ करना है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रामाश्रय यादव, माता अनिता यादव एवं प्रोफेसर सत्येंद्र यादव, इंद्रदेव यादव को बतायी है. इसी तरह सीपीपी कॉलेज से एक छात्र अमित कुमार ने 390 अंक लाकर जिला का नाम रौशन किया है. प्राचार्य श्याम नंदन तिवारी ने दूरभाष पर कहा कि मधुबनी जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement