24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लोग जख्मी,दो रेफर

आधी रात को गिरी मकान की छत व दीवार हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र पिपरौन गांव में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब आधी रात के बाद एक मकान की दीवार व छत गिरने से एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 11:30 […]

आधी रात को गिरी मकान की छत व दीवार
हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र पिपरौन गांव में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब आधी रात के बाद एक मकान की दीवार व छत गिरने से एक ही परिवार के छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 11:30 बजे पिपरौन निवासी रामसागर मंडल अपने छह लोगों के पूरे परिवार के साथ अपने मकान के छत पे सोया था. अचानक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया और मलबे में पूरे परिवार के साथ दब गये. आवाज इतनी तेज थी कि गांव से तीन किलो मीटर दूर तक के लोग वहां दौरे.
स्थानीय लोगों ने किसी तरह से जख्मी को मलवे में से निकाला और निजी वाहन से इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमगांव में भर्ती कराया. जख्मी में 45 वर्षीय रामसागर मंडल, 35 वर्षीय उसकी पत्नी सुमित्र देवी, लड़का पंचलाल मंडल(26), सुभाष कुमार(10), आरती कुमारी(8) व पूजा कुमारी(7) गंभीर रुप से जख्मी हो गयी.
स्थिति को नाजुक देखते हुये पंचलाल व पूजा को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार दोनों के सिर में काफी गंभीर चोट आयी है. वहीं रामसागर को डीएमसीएच दरभंगा रेफर किये जाने की जानकारी चिकित्सकों ने दी है. साथ ही सुमित्र, सुभाष व आरती का इलाज पीएचसी उमगांव में चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ सरोज कुमार, सीओ उमेश नारायण पर्वत व थानाध्यक्ष संजय कुमार राहत कार्य में जुट गये और पूरी रात जख्मी को बेहतर इलाज के लिये बासोपट्टी से एम्बुलेंस बुला आगे रेफर किया गया. इस बाबत बीडीओ सरोज कुमार ने कहा कि पीड़ितों के लिये राहत कार्य चलाया जा रहा है और कोई भी आपदा से निबटने के लिये प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें