Advertisement
पुलिस अभिरक्षा में जख्मी युवक की मौत
दो गुटों के बीच हुई मारपीट में तीन युवक हुए थे घायल, दो का चल रहा इलाज मधुबनी/खजौली : खजौली थाना क्षेत्र में बीती रात दो गुटों में हुई मारपीट में हनुमान नगर निवासी एक युवक ज्ञानचंद्र पासवान की मौत खजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस अभिरक्षा में हो गयी. वहीं, मारपीट में इसी गांव […]
दो गुटों के बीच हुई मारपीट में तीन युवक हुए थे घायल, दो का चल रहा इलाज
मधुबनी/खजौली : खजौली थाना क्षेत्र में बीती रात दो गुटों में हुई मारपीट में हनुमान नगर निवासी एक युवक ज्ञानचंद्र पासवान की मौत खजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस अभिरक्षा में हो गयी. वहीं, मारपीट में इसी गांव के दो युवक जीवन पासवान व लालू पासवान की गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर, मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने दूसरे गुट के दो लोगों को घटना स्थल से गिरफ्तार किया है.
रविवार की रात खजौली थाना के सुक्खी साइफन बैरेज पर कसमा मरार के 25-30 की संख्या में लोग जमा थे. उस पुल से गुजर रहे श्रवण पासवान व बिट्ट पासवान को लोगों ने बाइक लुटेरा समझ कर उनसे मारपीट शुरू कर दी. इस बीच श्रवण पासवान ने अपने गांव हनुमान नगर में मोबाइल पर सूचना देकर इस बात की जानकारी दी.
हनुमान नगर से 10-12 की संख्या में युवकों का जत्था सुक्सी पहुंचा, वहां दोनों गुटों में मारपीट हुई. इसी दौरान घटनास्थल पर खजौली थाना की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को आते देख सारे लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने घटनास्थल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
इनमें से भगवानपुर गांव के तीन घायल ज्ञानचंद्र पासवान, जीवन पासवान एवं लालू पासवान और कसमा गांव के वीरेंद्र सिंह एवं कृष्ण कुमार सिंह शामिल थे. पुलिस ने घायल ज्ञानचंद्र, जीवन एवं लालू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली में भरती कराया. दो बजे रात्रि में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस की अभिरक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने वापस भेज दिया. गिरफ्तार ज्ञानचंद्र की हालत हाजत में बिगड़ने पर उसे पुन: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.
जहां साढ़े पांच बजे सुबह तक इलाज हुआ और उसे पुन: हाजत में भेज दिया गया. सुबह सात बजे उसकी तबीयत पुन: बिगड़ने पर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया जहां आठ बजे उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि कसमा के ग्रामीणों के द्वारा की गयी पिटाई में अंदरूनी चोट से ज्ञानचंद्र की मौत हुई.
ज्ञानचंद्र की मौत की खबर सुनते ही हनुमान नगर के ग्रामीण उग्र हो गये व खजौली थाना पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. कलुआही, जयनगर, खजौली, राजनगर थाना क्षेत्रों से आये पुलिस बल एवं गण्यमान्य व्यक्तियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. वहीं, सदर अस्पताल में भरती घायल जीवन पासवान व लालू पासवान ने बताया कि कसमा के ग्रामीणों ने उन लोगों को बेरहमी से पीटा. पुलिस की ओर से मारपीट किये जाने की बात से इन लोगों ने इनकार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement