Advertisement
नेपाल के लामिडां गांव में दो घर बचे
मधुबनी : नेपाल के दोलखा जिला के लामिडां गांव के लोग भूकंप में घर द्वार गंवा के बाद पिछले चार दिनों से एक खेत में पड़े है. जिला के पश्चिमी छोर पर होने के कारण इस गांव की त्रासदी की जानकारी बाद में लोगों को हुई. गांव में शनिवार को करीब पौने 12 बजे तक […]
मधुबनी : नेपाल के दोलखा जिला के लामिडां गांव के लोग भूकंप में घर द्वार गंवा के बाद पिछले चार दिनों से एक खेत में पड़े है. जिला के पश्चिमी छोर पर होने के कारण इस गांव की त्रासदी की जानकारी बाद में लोगों को हुई. गांव में शनिवार को करीब पौने 12 बजे तक गांव में 55 घर थे. भूकंप के बाद अब दो घर बचे हैं. वह भी क्षतिग्रस्त हैं. ऐसे में इस गांव के लोग पिछले पांच दिनों से गांव से पश्चिम एक खेत में तंबू डालकर रह रहे हैं. गांव के सोलह लोगों की जान भूकंप के दौरान चली गयी. बचे लोग दहशत में जी रहे हैं.
लोगों की आंखें मलवा बन चुकी गांव के घरों को निहारती रहती हैं. दोलखा क्षेत्र संख्या-2 के सभासद आनंद प्रसाद ने संदेश भेजकर बताया है कि लामिंडा गांव के भूपंक पीड़ितों की बुधवार की सुबह चार दिनों बाद राहत व बचाव दल ने सुधि ली. सुबह करीब 6.30 बजे भारतीय आपदा राहत दल नेपाली सेना के साथ गांव पहुंचा और सबों को तत्काल बिस्कुट व ब्रेड खाने को दिया. कुछ पानी की बोतलें भी दी गयी. जबकि चार दिनों तक पीड़ितों ने बगैर खाना व दवाइयों के वक्त गुजारे. सभासद ने बताया है कि 27 अप्रैल को राहत व बचाव दल के प्रमुख से बात कर इसकी सूचना दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement