27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासोपट्टी, मधेपुर व लखनौर के बीएओ से स्पष्टीकरण

मधुबनी : जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने बासोपट्टी, मधेपुर व लखनौर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) से स्पष्टीकरण पूछा है. इन पदाधिकारियों पर वर्ष 2014-15 के रबी, गरमा मौसम में राज्य में ओलावृष्टि, अतिवृष्टि से फसल क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए प्रभावित किसानों को कृषि इनपुट अनुदान के वितरण के लिए अनुदेश का घोर […]

मधुबनी : जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने बासोपट्टी, मधेपुर व लखनौर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) से स्पष्टीकरण पूछा है. इन पदाधिकारियों पर वर्ष 2014-15 के रबी, गरमा मौसम में राज्य में ओलावृष्टि, अतिवृष्टि से फसल क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए प्रभावित किसानों को कृषि इनपुट अनुदान के वितरण के लिए अनुदेश का घोर उल्लंघन का आरोप है.
डीएम ने अपने पत्र में कहा है कि दिनांक 28 अप्रैल को जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रभारी सचिव की समीक्षा में पाया गया है कि उक्त तीनों बीएओ के द्वारा कृषि इनपुट अनुदान के वितरण में शिथिलता एवं लापरवाही बरती जा रही है. कृषि इनपुट अनुदान वितरण कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता है एवं यह एक समयबद्ध कार्यक्रम है. डीएम ने लिखा है कि प्रभावित किसानों को कृषि इनपुट अनुदान वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बार बार विभिन्न पत्रों के माध्यम से दूरभाष पर निर्देश देने के बावजूद अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निष्पादन नहीं कर रहे हैं.
यह एक गंभीर मामला है एवं आपके कर्तव्यहीनता तथा स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है. डीएम ने 24 घंटे के अंदर बिंदुवार स्पष्टीकरण जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से समर्पित करने का आदेश दिया है.
ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज करने की भी बात कही गयी है. साथ ही यह भी कहा गया है कि कार्यक्रम की विफलता पर क्यों न प्रपत्र क का गठन कर दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें