24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानायक थे बाबू कुंवर सिंह

मधुबनी : विजय दिसव पर स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक शहीद बाबू कुंवर सिंह को याद किया गया. इसको लेकर गुरुवार को एक समारोह जदयू कार्यालय में हुआ. पार्टी के वरीय नेता जयवीर प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुए समारोह में बाबू कुंवर सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. […]

मधुबनी : विजय दिसव पर स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक शहीद बाबू कुंवर सिंह को याद किया गया. इसको लेकर गुरुवार को एक समारोह जदयू कार्यालय में हुआ. पार्टी के वरीय नेता जयवीर प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुए समारोह में बाबू कुंवर सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बाबू कुंवर सिंह को आजादी की लड़ाई का प्रथम सेनानायक बताते हुए कहा कि उन्होंने 1857 में तत्कालीन सिपाही विद्रोह तथा अन्य आंदोलन का कुशल नेतृत्व किया. देश के कोने-कोने में आंदोलन की लौ फैल गयी.
पार्टी के महासचिव अरुण चौधरी ने उनके नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुंवर सिंह आज भी युवाओं के आदर्श तथा प्रेरणा स्नेत हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि युवाओं को शहीद कुंवर सिंह के पदचिह्नें पर चलने का आह्वान किया.
समारोह में पार्टी नेता प्रभात रंजन, अवध कुशवाहा, सरयुग सहनी, आमोद कुमार सिंह, रघुनाथ पासवान, सत्य नारायण यादव, शिव राम ठाकुर, अनारो देवी, गुलाब साह, संतोष प्रभाकर, नीलम भारती, प्रीति कुमारी व संतोष कुमार झा उपस्थित थे.जयनगर प्रतिनिधि के अनुसार, जयनगर बस्ती के सुभाष चौकस्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भी विजय दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया.
इस दौरान विद्यालय के संरक्षक डॉ कमलकांत झा एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक अंजनी प्रसाद सिंह ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके बताये आदर्शो को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया. प्रमोद कुमार ठाकुर ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के द्वारा अपने मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर करने से आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की अपील की.
प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने बच्चों को वीर कुंवर सिंह के बुढ़ापे में भी अपने शौर्य गाथा लिखकर अमिट छाप छोड़ने की जानकारी देते हुए इससे सीख लेने की नसीहत दी. कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, सरोज कुमार झा, अरुणोदय कुमार, प्रमोद कुमार साह, सीमा कुमारी, अंजली कुमारी, प्रियंबदा कुमारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें