24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांकेतिक भाषा में बात कर रहे थे डकैत

अधिवक्ता के घर हुई भीषण डकैती की घटना के बाद लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के भच्छी मोहल्ला में गुरुवार की रात हुई डकैती की घटना को लेकर शुक्रवार को परिवार के लोग डरे सहमे दिखाई दे रहे थे. अधिवक्ता अरुण कुमार झा के तीन छोटे बच्चे व पत्नी […]

अधिवक्ता के घर हुई भीषण डकैती की घटना के बाद लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के भच्छी मोहल्ला में गुरुवार की रात हुई डकैती की घटना को लेकर शुक्रवार को परिवार के लोग डरे सहमे दिखाई दे रहे थे. अधिवक्ता अरुण कुमार झा के तीन छोटे बच्चे व पत्नी मधु झा की आखों में बीती रात हुए घटना की खौफ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था.
वहीं घटना की सूचना जंगल में लगी आग की तरह सारे शहर में फैल चुकी थी. सुबह से ही अधिवक्ताओं उनके जान पहचान के लोगों एवं मोहल्ला के लोगों का उनके घर पर आना जारी था. घटना की जानकारी मिलते ही हर कोई स्तब्ध था. ज्ञात हो कि बुधवार की रात झंझारपुर के शिवपुरी मोहल्ले में हुई घटना में गृहस्वामी की पत्नी की हत्या कर डकैतों ने घर के तीन अन्य सदस्यों को बुरी तरह से घायल कर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया था.
घर में बिखरा था सामान
अधिवक्ता के घर हुए डकैती की घटना में डकैत द्वारा डकैती के दौरान मकान के चारों कमरे में रखे सामान को घर में बिखेर दिया था. शुक्रवार दिन में भी घर में चारों ओर समान बिखरा पड़ा था जो डकैत द्वारा किये गये डकैती की घटना को बयां कर रहा था.
विरोध करते, तो जान भी जा सकती थी
घर के अंदर घूसे आठ डकैत सांकेतिक भाषा में अपने साथी से बात करते थे. जबकि घर के लोगों के साथ खड़ी हिंदी में बात करते थे. गृहस्वामी की पत्नी मधु झा ने बताया कि डकैतों के पास कट्टा, चाकू व डंडे थे और उनमें से कुछ डकैत काफी खूंखार लग रहे थे. अगर परिवार के सदस्य विरोध करते तो उनकी जान भी जा सकती थी.
पड़ोसी को नहीं लगी भनक
भच्छी गांव में हो रहे नवाह संकीर्तन के कारण बज रहे लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण डकैती की घटना की भनक अधिवक्ता श्री झा के पड़ोसी तक को नहीं लगी. तीन बजे सुबह जब डकैत घर से जाने लगे तो घर के दरवाजे, गिल व बाहर के गेट को बाहर से बंद कर के गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें