Advertisement
दो परीक्षा केंद्रों से तीन अभिभावक गिरफ्तार
मधुबनी : माध्यमिक परीक्षा 2015 में शनिवार को दो परीक्षा केंद्रों पर तीन अभिभावकों को धारा 144 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया. वाटसन उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर बाबूबरही निवासी राम कृपपाल भंडारी को गिरफ्तार किया गया. वहीं मदरसा इस्लामिया भौआड़ा के परीक्षा केंद्र पर दीना नाथ राय मरौना सुपौल एवं निर्मली के महुआ निवासी […]
मधुबनी : माध्यमिक परीक्षा 2015 में शनिवार को दो परीक्षा केंद्रों पर तीन अभिभावकों को धारा 144 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया. वाटसन उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर बाबूबरही निवासी राम कृपपाल भंडारी को गिरफ्तार किया गया. वहीं मदरसा इस्लामिया भौआड़ा के परीक्षा केंद्र पर दीना नाथ राय मरौना सुपौल एवं निर्मली के महुआ निवासी विनोद कुमार यादव को नगर थाना की गश्ती दल ने गिरफ्तार किया.
अवर निरीक्षक उमेश कुमार सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक डिप्टी सिंह ने पुलिस बे सहयोग से उक्त अभिभावकों को केंद्र के नजदीक से गिरफ्तार किया. इन पर धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के उल्लंघन के आरोप में धारा 188 के आरोप में कार्रवाई की गई. सदर एसडीओ शाहिद परवेज ने इसकी जानकारी दी.
परीक्षा केंद्र पर तबियत बिगड़ी
दिल्ली पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर माध्यमिक परीक्षा दे रहे झंझारपुर के केजरीवाल विद्यालय के छात्र प्रदीप कुमार की तबियत खराब हो गई. सदर एसडीओ मो. परवेज व डीएसपी ने परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चे की हालत देखकर सिविल सजर्न डॉ. ओमप्रकाश प्रसाद को इसकी सूचना दिया. सिविल सजर्न स्वयं एंबुलेंस लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये. बच्चे द्वारा अस्पताल हाने पर परीक्षा केंद्र पर ही उसका इलाज किया गया. नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति भी परीक्षा केंद्र पर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement