Advertisement
राहगीरों को हुई भारी परेशानी
बेनीपट्टी : मैट्रिक परीक्षा को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में उमड़ी भीड़ के कारण मंगलवार को सुबह से शाम तक शहर की जिंदगी जाम पर रेंगती रही. परीक्षा की शुरूआत और समाप्ति अवधि में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में प्रशासन की खामियां उजागर हुई. दरअसल, इस अवधि में भयंकर सड़क जाम बाजार के इंदिरा चौक, […]
बेनीपट्टी : मैट्रिक परीक्षा को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में उमड़ी भीड़ के कारण मंगलवार को सुबह से शाम तक शहर की जिंदगी जाम पर रेंगती रही. परीक्षा की शुरूआत और समाप्ति अवधि में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में प्रशासन की खामियां उजागर हुई.
दरअसल, इस अवधि में भयंकर सड़क जाम बाजार के इंदिरा चौक, अंबेदकर चौक, विद्यापति चौक, थाना मोड़, उपडाकघर के समीप आदि जगहों पर लगती रही पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी व जवान नदारद दिखाई पड़े. सड़क के दोनों किनारे काफी संख्या में ऑटो व टैक्सियों को खड़ा किये जाने के कारण भी जाम की समस्या नासूर बनी रही.
इस जाम में पैदल चलने वालों लोगों को भी दिक्कतें हुई. छात्रों, उनके अभिभावकों और यात्रााियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. रोगियों, देव स्थल जाने वाले भक्तों को भी जाम का सामना करना पड़ा. हालांकि एसडीओ राजेश मीणा, डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्र स्वयं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों एवं जवानों के साथ मुख्य सड़क और परीक्षा केंद्रों का दौरा का विधि व्यवस्था संभालते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement