Advertisement
होली की चढ़ी खुमारी होलिका दहन आज
मधुबनी : आज होने वाली होलिका दहन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको ले युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. होली के एक दिन पूर्व रात में होलिका दहन का आयोजन किया जाता है. बसंत ऋतु के साथ ही खुशी, प्रेम, मस्ती का त्योहार होली रंगों का आंचल ओढ़े सभी को […]
मधुबनी : आज होने वाली होलिका दहन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको ले युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. होली के एक दिन पूर्व रात में होलिका दहन का आयोजन किया जाता है. बसंत ऋतु के साथ ही खुशी, प्रेम, मस्ती का त्योहार होली रंगों का आंचल ओढ़े सभी को मस्त कर देती है.
बच्चे अभी से होली की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं. बाजार में बिक रहे मास्क खरीद कर खूब मस्ती कर रहे हैं. होली को लेकर बाजार गुलजार है. रंगों व पिचकारियों की दुकान पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. होलिका दहन कमोवेश सभी प्रमुख चौराहों पर आयोजित की जाती है. शहर के शंकर चौक, स्टेशन चौक, कोतवाली चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर होलिका दहन की तैयारी की जा रही है.
गांवों में भी युवाओं की टोली अभी से लकड़ी जमा करने में लग गये हैं. वहीं, होली के मद्देजनर प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. 24 घंटे कार्यरत रहने वाले जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement