Advertisement
कदाचारमुक्त परीक्षा जारी, प्रशासन चौकस
-दूसरे दिन 51 केंद्रों पर हुई इंटर की परीक्षा मधुबनी : जिले में इंटर की परीक्षा गुरुवार को दूसरे दिन 51 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुई. लगभग 43 हजार छात्र-छात्राएं कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परीक्षा दे रही हैं. वहीं, परीक्षा के दौरान डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ तकीउद्दीन अहमद ने रहिका, पंडौल सहित शहर […]
-दूसरे दिन 51 केंद्रों पर हुई इंटर की परीक्षा
मधुबनी : जिले में इंटर की परीक्षा गुरुवार को दूसरे दिन 51 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुई. लगभग 43 हजार छात्र-छात्राएं कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परीक्षा दे रही हैं. वहीं, परीक्षा के दौरान डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ तकीउद्दीन अहमद ने रहिका, पंडौल सहित शहर के दर्जनों केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचार रहित वातावरण में चल रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त हैं. गश्ती दल जगह जगह परीक्षा संचालन का जायजा ले रही है. डॉ अहमद ने बताया कि सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों को मोबाइल के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दे. वीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि जिस कमरे में उनकी ड्यूटी है वे उसी कमरे में रहें. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी गयी है.
प्रमुख चौक चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. बैंक से प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों को भेजे जा रहे हैं. जहां महिला परीक्षार्थी अधिक हैं. वहां सीडीपीओ को तैनात कर दिया गया है. सभी थानाध्यक्षों को परीक्षा केंद्र के आसपास मटरगश्ती करने वालों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. परीक्षा तीन मार्च तक चलेगी. जयनगर, झंझारपुर, बेनीपट्टी, फुलपरास के एसडीओ व डीएसपी को कदाचार रहित परीक्षा संचालित करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. परीक्षा में किसी तरह का कदाचार पाये जाने पर इसे उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना मानी जायेगी. डीएम गिरिवर दयाल सिंह व एसपी राजेश कुमार के आदेश पर सभी परीक्षा केंद्रों की गुरुवार को वीडियोग्राफी करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement