Advertisement
सात बीइओ के वेतन पर लगी रोक
मधुबनी : डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने जिला में छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल एवं प्रोत्साहन वितरण में हो रहे विलंब पर नाराजगी जाहिर की है. निकासी एवं वितरण कार्य असंतोषजनक पाये जाने के कारण डीएम ने बेनीपट्टी, हरलाखी, खुटौना, लौकही, मधेपुर, पंडौल एवं फुलपरास के बीइओ के वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही इनके […]
मधुबनी : डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने जिला में छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल एवं प्रोत्साहन वितरण में हो रहे विलंब पर नाराजगी जाहिर की है.
निकासी एवं वितरण कार्य असंतोषजनक पाये जाने के कारण डीएम ने बेनीपट्टी, हरलाखी, खुटौना, लौकही, मधेपुर, पंडौल एवं फुलपरास के बीइओ के वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही इनके विरुद्ध आरोप गठित कर विभागीय कार्रवाई के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का डीइओ को निर्देश दिया है.
डीएम ने कहा है कि यदि प्रतिदिन संध्या पांच बजे तक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं करायी गयी तो डीइओ पर भी कार्रवाई हो सकती है. डीएम ने डीपीओ लेखा योजना को निकासी एवं वितरण कार्य में लापरवाही बरतने वाले दोषी प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध आरोप गठित कर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. डीएम ने 24 घंटे के अंदर शत प्रतिशत चेक संबंधित प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने डीपीओ लेखा योजना से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. सर्वशिक्षा अभियान से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है.
डीएम ने डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान के वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी है. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान के विरुद्ध सरकार से अनुशंसा करने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement