35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी का जन्म होने पर लगायें एक पेड़, बेटियों के सम्मान के प्रति सजग रहने की जरूरत

मधुबनी : रेलवे स्टेशन परिसर, मधुबनी से राष्ट्रीय बालिका दिवस 2020 के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पिंक वाकाथन रैली का आयोजन किया गया. वाकाथन रैली का शुभारंभ जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त, अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर […]

मधुबनी : रेलवे स्टेशन परिसर, मधुबनी से राष्ट्रीय बालिका दिवस 2020 के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पिंक वाकाथन रैली का आयोजन किया गया. वाकाथन रैली का शुभारंभ जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया.

इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त, अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर कामिनीबाला, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आईसीडीएस), मधुबनी, डा. रश्मि वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नसीम अहमद, अवर निबंधक, राकेश कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक, अनुग्रह प्रसाद तिग्गा, स्मित प्रतीक सिन्हा, अंजनी कुमार झा, वीणा कुमारी, समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं काफी संख्या में बालिकाओं ने रैली में हिस्सा लिया.

पिंक वाकाथन रैली शहर के रेलवे स्टेशन परिसर से गंगासागर चौक होते हुए शंकर चौक तथा बाटा चौक होते हुए नगर भवन, मधुबनी तक निकाली गयी. जिसमें काफी संख्या में बालिकाओं द्वारा बालिकाओं के प्रति सम्मान एवं आमजनों में बेटियों के अधिकार के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया गया. रैली के क्रम में बालिकाओं द्वारा जिस घर में होता बेटी का सम्मान, वह घर होता स्वर्ग समान, हर बेटी की यही पुकार, हमारे जीवन में अव करो सुधार जैसे नारे लगाये गये.

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि बेटियों के सम्मान एवं अधिकार के प्रति काफी सजग रहने की जरूरत है. आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से कम नहीं, अपितु सभी क्षेत्र में कंधे-से-कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है. अब जरूरत है कि हम सभी बालिकाओं/किशोरियों के साथ होने वाली भेदभाव यथा-शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा में बराबरी की भागीदारी तथा निर्णय लेने की क्षमता आदि सुनिश्चित करें. बालिकाओं के साथ रूढ़ीवादी सोच के कारण बाल विवाह का दंश एवं पैतृक संपत्ति से वंचित होना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर कन्या के जन्म पर खुशी/उत्सव का वातावरण का निर्माण करें तथा कन्याओं के जन्म पर उनके नाम पर एक फलदार पौधे लगाकर अपने आपको सम्मानित एवं गर्व महसूस करें. सरकार द्वारा बेटियों के अधिकार एवं उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, उनका समय-समय पर लाभ प्राप्त करने की आवश्यकता है.

इसके बाद अरूणिमा सिंह पर बनायी गयी एक वृतचित्र का प्रस्तुति ऑनलाईन दिखायी गयी.पिंक वाकाथन रैली में अंबेदकर आवासीय प्लस 2 उच्च विद्यालय, की छात्राओं/आरके कॉलेज, की छात्राओं एवं एनसीसी कैडेटों के द्वारा भाग लिया गया. इस अवसर पर वातावरण निर्माण हेतु संगीत एवं ललित कला समिति मधुबनी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति एवं नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें