मधुबनी : गर्मी में बिजली की परेशानी नही हो इसको लेकर विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्रो के सभी छह फीडर में मेंटेनेंस का काम मंगलवार को किया गया. विभाग के सहायक अभियंता राकेश रंजन ने बताया मेंटिनेंस काम को लेकर सहर के कोसी फीडर, इमरजेंसी फीडर, हवाई अड्डा फीडर, ओल्ड फीडर एवं न्यू फीडर का लाइन मंगलवार को लगभग 4 घंटे तक बंद रखा गया.
चार घंटे तक लाईन बंद रहने के कारण मुख्यालय के 23 हजार उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. सहायक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि कई जगह ग्रिड में जंफर फ्यूज को बदलने को लेकर लाइन को बंद रखा गया.
श्री रंजन ने बताया कि चकदह ग्रिड में पुराने जंफर को सही करने को लेकर लाइन को बंद रखा गया. जबकि शहरी क्षेत्रो में भछी में तार को बदलने, इमरजेंसी फीडर में तार सही करने के साथ ही अन्य फीडरों में भी तार व जंफर को सही करने को लेकर सभी फीडरों का लाइन को बंद रखा गया.