36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाते में रखे रह गये पैसे दुरुस्त नहीं हुए नलकूप

मधुबनी : किसानों को इस रबी फसल में भी राजकीय नलकूप से सिंचाई सुविधा नहीं मिल सकेगा. जो हालात हैं उसमें पैसे रहने के बाद भी खराब पड़े नलकूप को ठीक नहीं किया जा सका. पैसे मुखिया जी के पास धरे रह गये. विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और अब ऐसे मुखिया जो […]

मधुबनी : किसानों को इस रबी फसल में भी राजकीय नलकूप से सिंचाई सुविधा नहीं मिल सकेगा. जो हालात हैं उसमें पैसे रहने के बाद भी खराब पड़े नलकूप को ठीक नहीं किया जा सका. पैसे मुखिया जी के पास धरे रह गये. विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और अब ऐसे मुखिया जो नलकूप को ठीक करने के लिये दिये गये पैसे अपने पास रखे रह गये उन पर प्राथमिकी दर्ज करने की मूड में है.

जानकारी के अनुसार राजकीय नलकूप जो बंद हो गया है उसको चालू कराने को लेकर जिले के 162 पंचायत के मुखिया को नलकूप विभाग के द्वारा 2 करोड़ 80 लाख रुपया मार्च 19 में दिया गया था. लेकिन 9 माह बीत जाने के बाद भी अभीतक जिला में डेढ़ दर्जन नलकूप ही चालू हो पाया है. लघुसिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला के 162 पंचायत में नलकूप की उड़ाही को लेकर मुखिया को राशि दी गयी. यह राशि प्रथम किस्त के तौर पर दी गयी थी.
इसमें एक लाख से लेकर सात लाख रुपये तक दिया गया था. सभी मुखिया को तीन माह में काम को पूरा कर प्रगति रिपोर्ट देने को कहा गया था. पर अब तक मात्र 18 पंचायत के मुखिया के द्वारा शतप्रतिशत काम को किया गया. बाकी के 154 पंचायत के मुखिया में से 66 पंचायत के मुखिया के द्वारा 20 से 40 फीसदी तक ही काम को किया गया है. बाकी के 90 पंचायत के मुखिया ने अभी तक काम को चालू भी नहीं किया है.
इन पंचायतों में काम पूरा
लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि अभी तक जो प्रगति रिपोर्ट मिला है उसके अनुसार जिला के वैसे तो 53 पंचायत में काम बहुत आगे है. लेकिन 18 पंचायत में शतप्रतिशत काम को पूरा कर लिया गया है. लघुसिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के फुलपरास प्रखंड के कलापत्ति पंचायत में काम पूर्ण हो चुका है.
वही अन्य 17 पंचायत सतलखा, भूपट्टी, ब्रह्मपुर,भकुआ,मलमल,कलिकापुर, पचाही, भगवतीपुर, रामनगर, ककरौल, बलिया, बसौली, नजीरपुर, हुसैनपुर, भटसीमर वेस्ट, सागरपुर, सरिसबपाही, पंचायत के मुखिया ने काम को पूर्ण कर प्रगति रिपोर्ट भेज दिया गया. विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि इस बार रबी फसल में किसानों को पटवन की व्यवस्था को लेकर विभाग काफी सजग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें